Stock Market Update: फाइनेंशियल और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक लुढ़क गया।
दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 551.93 अंक गिरकर 71,720.01 पर और निफ्टी 135.30 अंक गिरकर 21,606.50 पर कारोबार कर रहा था।
इसके अलावा चीन के मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों के कारण एशियाई बाजारों में गिरावट रही। नए साल की छुट्टियों के चलते वॉल स्ट्रीट में सोमवार को कारोबार नहीं हुआ।
पिछले साल एसएंडपी 500 में 8 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की वृद्धि के बाद बाजार में सुधार देखा जा रहा है। हालांकि, यह अभी भी लगातार नौवें सप्ताह की बढ़त पर है।
कारोबारियों ने फेडरल रिजर्व की अनिश्चितता, मंदी की चिंता और भू-राजनीतिक जोखिमों पर ध्यान दिया है। वहीं, बहुत से लोग जो इस सब से डरकर 2023 में आए थे, उन्होंने तेजी का पीछा करने के लिए संघर्ष करना बंद कर दिया है।
इस बीच, सप्ताहांत में अमेरिकी नौसेना द्वारा हौती की तीन नौकाओं को नष्ट करने के जवाब में ईरान द्वारा लाल सागर में एक युद्धपोत भेजने के बाद तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है।
ऑटो कंपनियों के शेयर लुढ़के
ऑटो कंपनियों के शेयरों में बिक्री के आंकड़े जारी करने के बाद गिरावट दर्ज की गई। मारुति सुजुकी का शेयर 0.59 प्रतिशत और टाटा मोटर्स का शेयर 0.47 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा था।