facebookmetapixel
स्मार्ट मनी या धीमा जहर? Options Trading का कड़वा सच, जो हर निवेशक को जानना जरूरी!Share Market: वैश्विक दबाव का बाजार पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंदKSH International IPO: GMP, डेट और प्राइस बैंड के साथ निवेश से पहले पूरी जानकारीबेरोजगारी में बड़ी गिरावट: नवंबर 2025 में दर 4.7% पर आई, महिलाओं-गांवों में सबसे ज्यादा सुधारक्या आप EMI चुकाने से चूक गए? जानें इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा और इससे कैसे बचेंभारत डेटा सेंटर के लिए दुनिया की पसंदीदा जगह, क्योंकि यहां बिजली की कोई कमी नहीं: गोयलE20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं

पटाखों पर न लगाएं पूर्ण प्रतिबंध: स्टालिन

Last Updated- December 12, 2022 | 12:13 AM IST

कोविड और पर्यावरण से जुड़े नियमों की वजह से आर्थिक दबाव से जूझ रहे तमिलनाडु के पटाखा निर्माण उद्योग की समस्याओं पर जोर देते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध न लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध उचित नहीं है।
इंडियन फायरवक्र्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (टीआईएफएमए) के मुताबिक इन क्षेत्रों में प्रतिबंध की वजह से दीवाली के आगामी सीजन में 600 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे गए पत्र में स्टालिन ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि आपकी सरकार ने त्योहार के सीजन के दौरान पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। मैं इस तथ्य की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि उच्चतम न्यायालय ने पहले ही प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की कुछ श्रेणियों पर प्रतिबंध लगा दिया है और अब काफी कम उत्सर्जन वाले हरित पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध उचित नहीं है।’
स्टालिन ने कहा कि राज्य में पटाखा निर्माण उद्योग में शामिल लगभग आठ लाख श्रमिकों की आजीविका दांव पर है और उन्होंने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से कहा कि पूर्ण प्रतिबंध उचित नहीं है और उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रीय हरित  अधिकरण (एनजीटी) द्वारा निर्धारित मानदंडों के भीतर आने वाले पटाखों की बिक्री को संबंधित राज्यों में अनुमति दी जा सकती है।
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मौजूद शिवकाशी शहर का देश में बनने वाले पटाखों में 90 फीसदी का योगदान है और प्रत्यक्ष तरीके से तीन लाख और अप्रत्यक्ष तरीके से 5 लाख लोगों को नौकरी मिली हुई है। महामारी से पहले इस उद्योग का दायरा 3,000 करोड़ रुपये था जो अब कम होकर 1,500 करोड़ रुपये तक हो गया है। इस उद्योग से जुड़ी संस्थाओं के मुताबिक, कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी शिवकाशी क्षेत्र में परिचालन लागत प्रभावित हुई है मसलन एल्युमीनियम की कीमतों में 30 प्रतिशत, सल्फर की कीमतों में 100 फीसदी और कागज और कागज से बने उत्पादों में 40-60 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। उद्योग संस्थाओं का कहना है कि पिछले एक साल में 200 पटाखा निर्माण इकाइयां बंद हो गई।
चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे एक पत्र में स्टालिन ने बताया कि कोविड-19 महामारी का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि देश और तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था काफी हद तक विकास और रोजगार के लिए एमएसएमई पर निर्भर है और इस प्रतिबंध का प्रभाव दोनों पर काफी गंभीर रहा है।
स्टालिन ने कहा, ‘अगर अन्य राज्यों द्वारा भी इस तरह का प्रतिबंध लगाया जाता है तो पूरे उद्योग को बंद करना  पड़ेगा, जिससे लगभग आठ लाख लोगों की आजीविका  खतरे में पड़ जाएगी। मैं पूरी गंभीरता से आपसे पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने का आग्रह  करता हूं।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि आपने वायु प्रदूषण के बारे में चिंताओं के आधार पर यह निर्णय लिया है। मेरा अनुरोध है कि उच्चतम न्यायालय और एनजीटी द्वारा निर्धारित मानदंडों के भीतर आने वाले पटाखों की बिक्री की अनुमति संबंधित राज्यों में दी जा सकती है।’

First Published - October 15, 2021 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट