चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए कई घोषणाएं की हैं। मंगलवार को भोपाल में आयोजित संविदाकर्मियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं फैसला कर रहा हूं कि संविदा कर्मचारियों की प्रति वर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है। मुझे विश्वास है कि आप अब पहले से भी अधिक ईमानदारी से काम करेंगे।’
मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मचारियों को नैशनल पेंशन स्कीम का लाभ देने, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था करने और सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान आकस्मिक, अर्जित और एच्छिक अवकाश तथा मातृत्व अवकाश की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत रहे कर्मचारियों का काटा हुआ वेतन वापस किया जाएगा और उन पर कोई केस नहीं चलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप लोग चाहे स्वास्थ्य विभाग से हों, नगरीय विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृिष्ज्ञ विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग या शिक्षा विभाग, आप सभी ने बहुत अद्भुत काम किया है। मुझे कहने में हिचक नहीं है कि आपने नियमित कर्मचारियों के कदम से कदम मिलाकर और कई बार उनसे ज्यादा काम करके दिखाया है।’