facebookmetapixel
नए श्रम कानून: भारतीय नीति के साथ इसका क्रियान्वयन है मुख्य चुनौतीमकान खरीदने का प्लान कर रहे हैं? लेने से पहले RERA पोर्टल पर जांच जरूरी, नहीं तो चूक पड़ेगी भारी!डॉलर के मुकाबले 90 के पार रुपया: क्या विदेश में पढ़ाई-इलाज और यात्रा पर बढ़ेगा खर्च?MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोक

बुनियादी परियोजनाओं की इकाई पर नीति निर्माता बंटे

Last Updated- December 12, 2022 | 5:53 AM IST

नीति आयोग और सरकार के विभागों के नीति निर्माता बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के मुद्रीकरण के लिए अलग इकाई या होल्डिंग कंपनी बनाकर ऐसी संपत्तियों को उसमें डाले जाने को लेकर बंटे हुए हैं। हालांकि नीति आयोग ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से इस तरह की एक अलग एसपीवी बनाने को कहा है।
दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि नीति आयोग ने एनएचएआई से कहा है कि वह मुद्रीकरण वाली अपनी सभी संपत्तियों के लिए सहायक इकाई या विशेष उद्देश्य इकाई (एसपीवी) बनाए, जिससे मुद्रीकरण के लिए संपत्तियों को तैयार रखा जा सके। अन्य विभागों की अन्य बुनियादी ढांचा संपत्तियों के लिए भी इस तरह के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है।
एनएचएआई से कहा गया है कि वह राजस्व अधिकार में बदलाव को लेकर इकाई या एसपीवी की संभावना तलाशे और समयबद्ध संपत्ति मुद्रीकरण ढांचा तैयार रखे। बहरहाल इस मसले पर नीति आयोग और विभिन्न सरकारी विभागों की राय अलग अलग है। उनका कहना है कि किसी एक एसपीवी को राजस्व अधिकार दे देना बहुत उचित तरीका नहीं होगा। उपरोक्त उल्लिखित दो अधिकारियों में से एक ने कहा कि बुनियादी ढांचा की प्रमुख संपत्तियों के लिए एक एसपीवी या होल्डिंग कंपनी बनाने मसले पर नियामकीय हिसाब से भी आकलन की जरूरत है। इन बुनियादी ढांचा संपत्तियों में से तमाम की बैलेंट सीट आज खराब है और उनसे जुड़ी देनदारियां हो सकती हैं। ऐसे में बुनियादी ढांचा की संपत्तियों के रोजाना के प्रबंधन को लेकर सेक्टर से जुड़ी विशेषज्ञता की जरूरत बढ़ रही है।

First Published - April 14, 2021 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट