बिजनेस स्टैंडर्ड के संवाददाता प्रसाद निचेनमेट्ला को वर्ष
पुरस्कार वितरण समारोह में पढ़े गए प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि निचेनमेट्ला शिक्षा
, मानव संसाधन और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों की खबरें देते हैं। उन्हें इस तरह की सामाजिक खबरों को कवर करने में महारत हासिल है। खबर लिखने की उनकी व्याख्यात्मक शैली काबिले तारीफ है। उन्होंने इस क्षेत्र के कई सरकारी कार्यक्रमों को लोगों के सामने रखा और इस तरह की खबरों को जानने की उनकी लालसा पूरी करने के लिए एक ग्राह्य शैली विकसित की।
यह पुरस्कार प्रिंट जर्नलिज्म में विशिष्टता के लिए
30 वर्ष से कम उम्र के पत्रकारों को प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत 25,000 रुपये नकद और एक चांदी की पेन भेंट की गई। निचेनमेट्ला इस पुरस्कार को पाने वाले नवें पत्रकार हैं। यह पुरस्कार बिानेस स्टैंडर्ड और नेजरेथ परिवार के द्वारा संयुक्त रुप से दिया जाता है। यह पुरस्कार वर्ष 1999 से बिानेस स्टैंडर्ड की युवा पत्रकार सीमा नेजरेथ की स्मृति में दिया जाता है।