भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश भर में लॉजिस्टिक्स गतिविधियों के लिए अलग से एक सहायक इकाई का गठन किया है। इसमें मौजूदा 9 कांट्रैक्ट स्थानांतरित कर दिए गए हैं। भविष्य की लॉजिस्टिक्स परियोजनाएं भी इस सहायक इकाई को आवंटित की जाएंगी।
एनएचएआई ने कोचीन पोर्ट रोड प्राइवेट लिमिटेड का नाम बदलकर नैशनल हाइवे लाजिस्टिक्स मैनेजमेंट कंपनी कर दिया है, जो मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स पार्कों व पोर्ट कनेक्विटी परियोजनाओं का काम देखेगी।
एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रत्येक पोर्ट कनेक्विटी परियोजना के लिए हमारे पास अलग विशेष उद्देश्य इकाई (एसपीवी) नहीं है। अब वे नैशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट कंपनी के तहत होंगी।’
नवंबर 2020 में सभी लॉजिस्टिक्स एसपीवी को एक होल्डिंग कंपनी में डालने का प्रस्ताव आया था। पहले की सभी एसपीवी इस सहायक इकाई में डाल दी गई हैं और साथ ही नई इकाइयों को भी इसी में रखा जाएगा।
इसके गठन का मकसद बंदरगाहों और सड़कों के बीच कॉर्गो आवाजाही के लिए समर्पित इकाई बनाना है, जिससे कि राजस्व और ईंधन की बचत हो सके। इसका मकसद बंदरगारह और सड़क में संपर्क बेहतर बनाकर माल की आवाजाही को बाधारहित बनाना और अंतिम छोर तक संपर्क को आसान बनाना है।