facebookmetapixel
निवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदWPI: दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 0.83% हुई, दो महीने बाद फिर पॉजिटिव

मोदी ने की किसानों से बातचीत की पेशकश

Last Updated- December 12, 2022 | 8:37 AM IST

दलाल पथ पर छह दिन से लगातार तेजी बनी हुई है। बेंचमार्क निफ्टी आज पहली बार 15,000 के ऊपर बंद हुआ। आम बजट के दिन से ही बाजार में तेजी का सिलसिला चल रहा है और महज छह सत्र में ही बेंचमार्क सूचकांक करीब 11 फीसदी चढ़ चुका है।
सेंसेक्स 617 अंक की बढ़त के साथ 51,348 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 191 अंक चढ़कर 15,116 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25 सत्र में 1,000 अंक की तेजी हासिल की है। 13,000 से 14,000 तक पहुंचने में 26 सत्र लगे थे।
अमेरिका में 1.9 लाख करोड़ डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज के इस महीने पारित होने की उम्मीद से दुनिया भर के बाजार में तेजी आई है। अमेरिकी संसद ने शुक्रवार को प्रोत्सहन योजना के प्रारूप को अंतिम मंजूरी दे दी है। अब इसे विधायी मंजूरी की जरूरत है। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े भी प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत बयां करते नजर आए। कोविड-19 टीका आने और संक्रमण के मामले कम होने से भी निवेशकों का मनोबल बढ़ा है जिससे अधिकांश वैश्विक बाजारों में तेजी आई है।
अवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर बाजार में तेजी बनी हुई है और घरेलू बाजार में भी उसका असर दिख रहा है। लोगों ने बजट और टीकाकारण अभियान में तेजी को सराहा है। इस हफ्ते कई और सकारात्मक संकेत दिख सकते हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से मजबूत लिवाली का भी बाजार को फायदा मिल रहा है। ऐसे में अभी बाजार में तेजी बनी रह सकती है।’
बजट में पूंजीगत व्यय बढ़ाने और ठोस सुधारात्मक उपायों से आर्थिक वृद्घि के परिदृश्य में सुधार हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि पूंजीगत व्यय बढ़ाने और सुधारों की घोषणा से संकेत मिलता है कि प्रमुख आर्थिक आंकड़े और कंपनियों की आय में सुधार कुछ तिमाहियों तक बनी रह सकती है। हालांकि उन्होंने निवेशकों को सतर्कता के साथ निवेश करने की सलाह दी है क्योंकि सूचकांक हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रैटजी हेड विनोद मोदी ने कहा, ‘निवेशकों को उन कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए, जिनमें ज्यादा आय और मार्जिन की संभावना स्पष्ट तौर पर दिख रहा हो।’

First Published - February 8, 2021 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट