facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Sanstar IPO पर दांव लगाने का लास्ट चांस; पैसा लगाना चाहिए या नहीं और कितना है GMP, जानें सब कुछ

कंपनी के अपने आईपीओ तहत 3,75,90,000 शेयरों की पेशकश की है जिसके लिए उसे अब तक 50,98,52,550 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी है।

Last Updated- July 23, 2024 | 10:06 AM IST
Indo Farm Equipment IPO

Sanstar IPO subscription: सनस्टार लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को अब तक निवेशकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन प्लांट बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के इश्यू को 13.56 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

सनस्टार आईपीओ (Sanstar IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 19 जुलाई को खुला था और आज यानी 23 जुलाई को इस आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है।

सनस्टार ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये पर फिक्स किया है। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब

सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 12.29 गुना और NII कैटेगरी में 32.91 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि QIB कैटेगरी को 1.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कुलमिलाकर इश्यू को अब तक 13.56 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

कंपनी के अपने आईपीओ तहत 3,75,90,000 शेयरों की पेशकश की है जिसके लिए उसे अब तक 50,98,52,550 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी है।

सनस्टार आईपीओ जीएमपी आज (Sanstar IPO GMP Today)

इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार, सनस्टार लिमिटेड आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 30 रुपये के भाव पर चल रहा है। 95 रुपये के अपर एन्ड पर सनस्टार आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग 125 रुपये बनती है। इसका मतलब है कि इश्यू अपनी लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को 31.58% का लिस्टिंग गेन (Listing Gain) दे सकता है।

Sunstar Limited IPO पर दांव लगाए या नहीं, ये है एक्सपर्ट्स की राय

ब्रोकरेज फर्म स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट और मास्टर कैपिटल सर्विस सनस्टार आईपीओ के बारे में पॉजिटिव बने हुए हैं और उन्होंने इश्यू को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दर्शाया है। सनस्टार आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज की ये है राय;

Swastika Investmart – लिस्टिंग गेन के लिए करे सब्सक्राइब

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब‘ की रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि सनस्टार की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस एक मिलीजुली तस्वीर पेश कर रही है। एक तरफ कंपनी के रेवेन्यू में हाल ही में गिरावट आई है लेकिन दूसरी तरफ प्रोफिटेबलिटी में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ” 20x पी/ई पर आईपीओ वैल्यूशन पूरी तरह से जायज दिख रहा है। हालांकि, हम लिस्टिंग गेन की संभावना को देख रहे है लेकिन कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, वैश्विक बाजार में अस्थिरता और प्रतिस्पर्धा जैसे जोखिमों के कारण सतर्क रुख अपनाने की आवश्यकता है। इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हम लिस्टिंग गेन के लिए इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब‘ की रेटिंग दे रहे है।”

Master Capital Service – लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रख लगाए दांव

फिनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर मास्टर कैपिटल सर्विस लिमिटेड ने कहा कि सनस्टार कर्जा चुकाने के साथ अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करना चाह रही है। साथ ही कंपनी अपनी ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त क्षमता निर्माण में निवेश करेगी। प्रस्तावित विस्तार के बाद क्षमता मौजूदा स्तर से लगभग दोगुनी हो जाएगी। मौजूदा क्षमता पहले ही 90% भर चुकी है और विस्तार के लिए कैपिटल खर्च पहले ही शुरू हो चुका है।

इसके अलावा आईपीओ का वैल्यूएशन बाजार में लिस्टेड प्रतिस्पर्धी कंपनियों के बराबर है, लेकिन ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए निवेशक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखते हुए आईपीओ के लिए दांव लगा सकते हैं।

कब लिस्ट होगा सनस्टार आईपीओ (Sunstar IPO Listing Date)

सनस्टार आईपीओ के लिए अलॉटमेंट को बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। सनस्टार आईपीओ बीएसई, एनएसई (NSE) पर लिस्ट होगा। कंपनी के शेयर 26 जुलाई (शुक्रवार) को लिस्ट हो सकते हैं।

क्या करती है सनस्टार लिमिटेड?

बता दें कि सनस्टार लिमिटेड देश में फ़ूड, पशु पोषण और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए प्लांड बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के प्रोडक्‍ट्स न सिर्फ एशिया बल्कि अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया, और मिडिल ईस्ट अफ्रीका समेत 45 से ज्‍यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं।

First Published - July 23, 2024 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट