कोविड-19 दवा ब्रांड अब उन दवा कंपनियों के लिए सर्वाधिक बिक्री वाले ब्रांडों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 2020 में रेमडेसिविर और फैविपिराविर जैसी दवाएं पेश कीं। इन दवाओं की पेशकश के बाद से, ये इन कंपनियों के लिए सर्वाधिक बिक्री वाले कार्डियक, रेस्पिरेटरी और अन्य प्रमुख ब्रांडों में शामिल हो गए हैं।
अपनी पेशकश (पिछले साल जुलाई के आसपास) के बाद से रेमडेसिविर और फैविपिराविर घरेलू दवा बाजार में प्रमुख बिक्री वाले मोलीक्यूल बन गए हैं। बाजार शोध फर्म एआईओसीडी अवाक्स के आंकड़े से पता चलता है कि रेमडेसिविर की कुल बिक्री जनवरी 2021 तक 510 करोड़ रुपये की रही, जबकि फैविपिराविर के लिए यह 471 करोड़ रुपये रही।
फैविपिराविर (फैबिफ्लू) मामूली कोविड-19 संक्रमण के पचार में इस्तेमाल होने वाली ओरल एंटी-वायरल दवा है और यह भारतीय बाजार में ग्लेनमार्क के लिए नंबर वन ब्रांड बन गया है। वहीं टेलमा और टेलमा एच जैसे कार्डियक ब्रांड, कैंडिड जैसे डर्मेटोलॉजी ब्रांड, एसकोरिल जैसे कफ सीरफ ब्रांड मुंबई स्थित ग्लेनमार्क के लिए शीर्ष-10 ब्रांडों की सूची में शामिल हैं।
ग्लेनमार्क के तीन ब्रांडों का बिक्री में उनकी पेशकश के बाद से 350 करोड़ रुपये का योगदान है। हालांकि बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से ग्लेनमार्क के लिए बिक्री में नरमी आई है।
भारतीय बाजार में अब कई फैविपिराविर ब्रांड हैं – हेटेरो फैविविर, ल्यूपिन का कोविहैल्ट, कैडिला हेल्थकेयर का फैविडैक, सन फार्मा का फ्लूगार्ड, सिप्ला का सिप्लेंजा।
एआईओसीडी अवाक्स के आंकड़े के अनुसार, बाजार दिग्गज अभी कैडिला हेल्थकेयर है और उसके रेमडेक ने अगस्त में पेशकश के बाद से 161 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है।