facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

ब्रांड हैसियत में भी किंग रहे कोहली

Last Updated- December 12, 2022 | 8:46 AM IST

साल 2020 में पूरी दुनिया महामारी से परेशान रही, अर्थव्यवस्थाएं बुरी तरह डगमगा गईं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की ब्रांड हैसियत में रत्ती भर भी कमी नहीं आई। कोहली 23.77 करोड़ डॉलर की ब्रांड हैसियत के साथ लगातार चौथे साल सबसे कीमती सेलेब्रिटी बनकर उभरे। लगातार सुर्खियों में रहने वाले विराट के बाद दूसरा सबसे कीमती ब्रांड बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का था, मगर उनकी ब्रांड हैसियत कोहली से आधी ही रही।
ब्रांड मूल्य आंकने में माहिर डफ ऐंड फेल्प्स की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस फेहरिस्त में अक्षय के बाद बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आए। मगर कोहली की 23.77 करोड़ डॉलर की ब्रांड हैसियत के मुकाबले अक्षय का ब्रांड केवल 11.89 करोड़ डॉलर का रहा और रणवीर की ब्रांड हैसियत 10.29 करोड़ डॉलर रही।
दस सबसे कीमती सेलेब्रिटी में बॉलीवुड का ही बोलबाला रहा और केवल कोहली बाहरी शख्स रहे। 2020 की दस सबसे कीमती ब्रांड हस्तियों में दो तारिकाएं भी रहीं। मगर मार्के की बात यह रही कि शीर्ष 20 हस्तियों की ब्रांड हैसियत में पिछले साल 5 फीसदी की कमी आई, लेकिन कोहली का ब्रांड मूल्य 2019 जितना ही बना रहा। इन 20 हस्तियों की कुल ब्रांड हैसियत 100 करोड़ डॉलर आंकी गई, जिसमें करीब 24 फीसदी हिस्सेदारी क्रिकेट कप्तान की ही थी।
इस रिपोर्ट में उन उत्पादों की ब्रांड वैल्यू ली जाती है, जिनका प्रचार ये हस्तियां करती हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी को भी देखा जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में शाहरुख खान 5.11 करोड़ डॉलर की ब्रांड हैसियत के साथ चौथे स्थान पर रहे और दीपिका पडुकोणे 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर आईं। 2019 में दीपिका इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर थीं। छठे स्थान पर 4.8 करोड़ डॉलर की ब्रांड हैसियत के साथ आलिया भट्ट रहीं। सातवें स्थान पर आयुष्मान खुराना, आठवें स्थान पर सलमान खान और नवें स्थान पर अमिताभ बच्चन रहे। शीर्ष 10 में आखिरी स्थान हृतिक रोशन के नाम रहा।

First Published - February 4, 2021 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट