facebookmetapixel
बांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकतटाटा स्टील, JSW और SAIL पर सांठगांठ कर कीमत तय करने का मामला, CCI जांच में खुलासाHDFC Bank के शेयर दो दिन में 4 फीसदी फिसले, विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से बढ़ा दबावMarico ने Q3 FY26 में स्थिर मांग और मार्जिन सुधार के संकेत दिए, निवेशकों की बढ़ीं उम्मीदेंSEBI ने 30 दिन पुराने प्राइस डेटा के इस्तेमाल का दिया प्रस्ताव, शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने का प्रयासCII जांच की खबर के बाद स्टील कंपनियों का शेयर लुढ़का, 3 फीसदी तक हुई गिरावटReliance के शेयरों में 2024 के बाद सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट, रूसी तेल विवाद व मुनाफावसूली वजह

नवोन्मेष रैंकिंग में कर्नाटक, मणिपुर और चंडीगढ़ शीर्ष पर

Last Updated- December 11, 2022 | 5:22 PM IST

नीति आयोग के भारत नवोन्मेष सूचकांक 2021 की 3 अलग श्रेणियों में कर्नाटक, मणिपुर और चंडीगढ़ शीर्ष पर आए हैं। गुरुवार को जारी नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बड़े राज्य की श्रेणी में नवोन्मेष रैंकिंग में कर्नाटक शीर्ष पर है। वहीं मणिपुर और चंडीगढ़ क्रमशः पूर्वोत्तर व पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आए हैं।
भारत नवोन्मेष सूचकांक 2021 की रिपोर्ट में हर राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के प्रदर्शन को दिखाया जाता है और उनकी ताकत व कमजोरियों को चिह्नित किया जाता है। इसके माध्यम से नवोन्मेष पर केंद्रित राज्य स्तर की वृद्धि का पता चलता है।
सूचकांक में सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों का उनके सूचकांक स्कोर के माध्यम से मूल्यांकन किया गया है। साथ ही इनका मूल्यांकन प्रमुख राज्यों, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यो, केंद्र शासित क्षेत्र व शहर के रूप में किया गया है। यह सूचकांक 7 व्यापक मानकों और 66 संकेतकों के आधार पर तैयार किया गया है। इन 7 मानकों को 5 इनेबलर और 2 परफार्मेंस पिलर्स के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसमें मानव  संसाधन, निवेश, ज्ञान, कामगार, कारोबारी माहौल, सुरक्षा और कानूनी माहौल शामिल है। दो प्रदर्शन मानकों में नॉलेज आउटपुट और नॉलेज डिफ्यूजन शामिल है, जिससे देश के ज्ञान के सृजन और प्रतिस्पर्धात्मकता की जानकारी मिलती है।
बड़े राज्यों की श्रेणी में तेलंगाना और हरियाणा को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला है। बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ सबसे नीचे है। पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड व मेघालय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं। दिल्ली व अंडमान निकोबार केंद्र शासित प्रदेश व सिटी स्टेट्स की श्रेणी में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने कहा, ‘मैं सभी राज्यों को यह सुनिश्चित करने को प्रोत्साहित करूंगा कि वे सबके लिए ये नवोन्मेष मुहैया कराएं और सामाजिक चुनौतियों के समाधान में मदद करें। जब सभी साथ में बढ़ेंगे, तभी हम संपन्न देश हो सकते हैं।’

First Published - July 22, 2022 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट