facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

आयकर पोर्टल सही करने का निर्देश

Last Updated- December 11, 2022 | 6:26 PM IST

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इन्फोसिस को कर फाइल करने वाले नए पोर्टल में खोज संबंधी गड़बड़ियों को ठीक करने का निर्देश दिया है, जो इसकी शुरुआत के एक साल बाद सामने आई हैं। आयकर विभाग को ई-फाइलिंग पोर्टल पर खोज की कार्यक्षमता से संबंधित दिक्कतों के बारे में कई शिकायतें मिलीं हैं और यह भी कि इसे हैक कर लिया गया था तथा इससे सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा हो सकता है।
सीबीडीटी की चेयरपर्सन संगीता सिंह ने मंगलवार को एक विभाग के कार्यक्रम से इतर कहा कि यह सूचना दी गई थी कि किसी ने पोर्टल में घुसने का प्रयास किया है। हमने तुरंत सेवा प्रदाता (इन्फोसिस) को उजागर की गई चिंताओं के संबंध में ध्यान देने और प्राथमिकता के आधार पर इसे दुरुस्त करने के लिए कहा। सीबीडीटी प्रमुख ने कहा कि इन्फोसिस की शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि उपयोगकर्ता के डेटा में कोई सेंधमारी नहीं हुई है।
संयोग से मंगलवार को  ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 की शुरुआत की पहली वर्षगांठ थी। यह 7 जून, 2021 को शुरू हुआ था और अड़चनों के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। करदाताओं ने इसके कामकाज में तकनीकी दिक्कतों की सूचना दी थी। कर पोर्टल विकसित करने के लिए इन्फोसिस को ठेका दिया गया था। इससे पहले, दिन में आयकर विभाग ने इस मसले को स्वीकार करते हुए ट्वीट पोस्ट किया था कि ई-फाइलिंग वेबसाइट की खोज कार्यक्षमता से संबंधित मसला हमारे संज्ञान में आया है।

First Published - June 8, 2022 | 12:53 AM IST

संबंधित पोस्ट