आभूषण निर्माता गीतांजलि गु्रप के आभूषण ब्रांड ‘रेव’ ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) की कोलकाता टाइगर्स टीम का प्रायोजन अधिकार खरीद लिया है।
एडलवाइस 20 चैलेंज के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट हैदराबाद, चंडीगढ़ और गुड़गांव में 9 मार्च से शुरू होगा और 7 अप्रैल, तक चलेगा।रत्न एवं आभूषण उद्योग में अपनी प्रमुख पहचान बनाने के बाद कंपनी ने लाइफस्टाइल क्षेत्र में प्रवेश किया और अब यह खेल क्षेत्र के जरिये जनाधार बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
गीतांजलि जेस के कार्यकारी निदेशक आद्री वूर्न ने इस अवसर पर कहा, ‘गीतांजलि समूह युवा भारत के दिल की तरह होगा। भारत में क्रिकेट एक खेल से बढ़कर है। भारत में इसे विशाल दर्जा प्राप्त है। हम इस लोकप्रिय खेल के साथ जुड़ कर बेहद प्रसन्न हैं। भारत जैसे विविधता वाले देश को यह खेल एक सूत्र में पिरोता है।’
आईसीएल के कार्यकारी बोर्ड सदस्य किरन मोरे ने कहा, ‘टाइगर टीम में उत्साहित युवा क्रिकेटर शामिल हैं और गीतांजलि समूह जैसे संगठन के साथ प्रायोजन भागीदारी से इन युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।’
कोलकाता का प्रतिनिधित्व क्रेग मैकमिलन के नेतृत्व में कोलकाता टाइगर्स ने किया है। मैकमिलन ने उद्धाटन टूर्नामेंट के दौरान पंचकूला में टाइगर्स को बढ़त दिलाई थी। टाइगर्स, खासकर कप्तान मैकमिलन की बल्लेबाजी आक्रामक होगी और दो प्रभावशाली घरेलू खिलाड़ी रोहन गावस्कर और अभिषेक झुनझुनवाला भी शानदार खेल का परिचय देंगे।
इस टीम की सूची में लांस क्लूजनर, दीप दासगुप्ता के अलावा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर गेंदबाज आंद्रे एडस भी शामिल हैं। आक्रामक गेंदबाजों के रूप में टाइगर्स टीम में नैंशी हेवार्ड और स्पिनर उपल चंदना को शामिल किया गया है।