facebookmetapixel
Infosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछNPS से UPS में करना है स्विच? 30 सितंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अपना फॉर्म जमा5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला Energy Stock देगा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तयPEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे फिसला; H1-B वीजा नियमों से IT Stocks लुढ़केStocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफाUpcoming IPO: इस हफ्ते रहेगा आईपीओ का जलवा! 19 SME और 12 मेनबोर्ड इश्यू खुलेंगेStocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्ती

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली का महासंग्राम, ज्यादातर एग्जिट पोल्स के नतीजों में BJP को स्पष्ट बहुमत, AAP पिछड़ी, कांग्रेस का खुल सकता है खाता

प्रधानमंत्री मोदी की विशाल रैलियों और चुनावी मशीनरी के चलते बीजेपी ने इस बार पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ा है।

Last Updated- February 05, 2025 | 7:59 PM IST
Delhi Exit Poll Results 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल्स के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। अभी तक जितने भी एग्जिट पोल्स के नतीजे आए हैं उनमें बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं साल 2013 से सत्ता पर काबिज AAP इस बार पिछड़ती नजर आ रही है। पिछले दो चुनाव से एक भी सीट नहीं जीतने वाली कांग्रेस का खाता भी इस बार खुलने की उम्मीद है।

विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज, 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक खत्म हुई थी। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी 2013 से दिल्ली में सत्ता में है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव आप को 62 सीटें आई थीं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी दिल्ली में पिछले 28 साल से सत्ता से बाहर है। कांग्रेस, जिसने दिल्ली में 15 साल लगातार शासन किया, पिछले दो चुनावों में कोई सीट नहीं जीत पाई थी।

दिल्ली की सत्ता से इतने सालों तक बाहर रहने के बाद, बीजेपी इस बार जीत की उम्मीद कर रही थी। प्रधानमंत्री मोदी की विशाल रैलियों और चुनावी मशीनरी के मजबूत अभियान से बीजेपी ने इस बार पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा है। पार्टी ने अपनी सहयोगी, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक-एक सीटें दी हैं।

दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दिल्ली में 1,561,400 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 837,617 पुरुष, 723,656 महिलाएं, और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। इनमें 239,905 पहली बार के मतदाता हैं, जिनकी उम्र 18-19 वर्ष है, 109,368 बुजुर्ग मतदाता हैं जिनकी उम्र 85 वर्ष और उससे अधिक है, और 79,885 विकलांग मतदाता हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान हो चुका था। 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 62.82 फीसदी मतदान हुआ था, जो इससे पहले के 2015 के विधानसभा चुनाव में हुए मतदान 4.56 फीसदी कम था।

दिल्ली विधानसभा के लिए हो रहे मतदान के दौरान राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर फर्जी मतदान करने और मतदान में बाधा डालने के आरोप लगाए थे। भाजपा और आप के नेताओं ने सीलमपुर और कस्तूरबा नगर सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में फर्जी मतदान के आरोप लगाए थे। ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि चिराग दिल्ली में लोगों को मतदान से रोका जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि जंगपुरा में एक घर से पैसे बांटे जा रहे हैं। सीलमपुर में भाजपा द्वारा फर्जी मतदान के आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र के बाहर पार्टी के और नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया था। नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिप्पणी पर कहा था कि बी आर कैंप, तुगलक रोड में आम आदमी पार्टी ने पैसे देकर गुंडे रखे हुए है जो स्थानीय लोगों को धमका रहे है, चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले।

First Published - February 5, 2025 | 6:17 PM IST

संबंधित पोस्ट