facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

कोविड के मामले 50 लाख के पास

Last Updated- December 15, 2022 | 1:55 AM IST

देश में कोविड के मामले बढ़कर तकरीबन 50 लाख होने और इससे मरने वालों की संख्या 80,000 से ऊपर जाने के साथ ही भारत अमेरिका के करीब पहुंच रहा है जहां मामलों की संख्या दुनिया में सबसे ज्याद 65 लाख से अधिक है। हालांकि कोविड टीके के लिए इसकी दौड़ भी रफ्तार पकड़ रही है।
भारत में कोविड के मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में छह महीने का समय लगा था और 11 दिन के अंदर मामलों की संख्या 40 लाख से बढ़कर 49 लाख तक पहुंच चुकी है।
देश में कोरोनावायरस टीके के लिए चल रहे तीन क्लीनिकल परीक्षणों में से जायडस कैडिला और भारत बायोटेक ने दूसरे चरण के परीक्षण के लिए जरूरी शर्तें पूरी कर ली हैं, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट को 14 शहरों में 1,500 लोगों पर तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि सीरम पहले 100 रोगियों पर अपना चरण द्वितीय-ब परीक्षण कर चुकी है। उन्होंने इसे एक सप्ताह के लिए रोक दिया और वे जल्द ही तीसरा चरण शुरू करना चाहते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल मामलों में से 20 प्रतिशत हिस्सा भारत में सक्रिय है। प्रति 10 लाख आबादी पर 3,573 मामले हैं। सरकार इस महीने के अंत में 70 जिलों में किए गए दूसरे राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण के परिणाम जारी करने की प्रतीक्षा कर रही है।
महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में नए मामलों का दैनिक औसत बढ़ रहा है, जबकि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में गिरावट के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। कोविड के सबसे ज्यादा मामलों वाले ये शीर्ष पांच राज्य हैं।
महाराष्ट्र में 21.5 प्रतिशत रोगी जांच में पॉजिटिव पाए जाने से यहां पॉजिटिव मामलों की दर सबसे ज्यादा है, जबकि राष्ट्रीय औसत 8.4 प्रतिशत है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अगर किसी राज्य में बड़े पैमाने पर परीक्षण के बावजूद पॉजिटिव मामले ज्यादा नजर आ रहे हैं, तो उसे जांच और बढ़ा देनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को 3.69 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन के सहारे थे, 2.17 प्रतिशत मरीज आईसीयू में थे और 0.36 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर थे।
भूषण ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हमारे पास दैनिक रूप से करीब 1,900 टन की अतिरिक्त क्षमता है। राज्यों को अस्पताल स्तर पर स्टॉक का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करना होगा ताकि जब भी कोई कमी हो, तो वे इसके लिए तैयार रहें। वह कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या के साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
क्या भारत टीके के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देगा, इस बारे में भूषण ने कहा कि देश के विनियामकीय ढांचे में इस तरह के प्रावधान हैं और वह तीव्र अनुमति प्रदान करता है जो बाजार को दिए जाने वाले प्राधिकार से अलग होते हैं। अब तक किसी ने भी टीके के लिए आपातकालीन अनुमति दिए जाने की दरख्वास्त नहीं की है।

कोरोना घटनाक्रम

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,809 नए मामले आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 38.5 लाख से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं, जो कि दुनिया में ठीक होने वालों की सबसे अधिक संख्या में से एक है
राजस्थान में संक्रमण के 799 नए मामले सामने आने से राज्य में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,937 हो गई है
ओडिशा में 3,645 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,58,650 हो गई

First Published - September 15, 2020 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट