ताजा खबरें

Closing Bell: शेयर बाजार में जोरदार उछाल; Sensex ने 905 तो Nifty ने 223 अंकों की भरी उड़ान, इस वजह से आई तेजी

Share Market Today: उम्मीद से बेहतर तिमाही लाभ के कारण देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में बढ़त से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2024 | 4:22 PM IST

Closing Bell Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई जिससे सेंसेक्स (Sensex) 900 से ज्यादा अंक उछलकर बंद हुआ। उम्मीद से बेहतर तिमाही लाभ के कारण देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में बढ़त से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) तेजी के साथ 73,982.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74,721.15 अंक के हाईएस्ट लेवल तक गया और अंत में 941.12 अंक या 1.28 प्रतिशत उछलकर 74,671.28 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 223.45 अंक या 1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,643.40 के लेवल पर बंद हुआ। आज आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए और निफ्टी-50 पर टॉप पांच लाभ पाने वालों में से थे।

Top Gainers

आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank) का शेयर आज सबसे ज्यादा 4.67 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) समेत अल्ट्रा सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, कोटक बैंक, TCS के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Top Losers

शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बावजूद आज एचसीएल टेक, आईटीसी, विप्रो, बजाज फिनसर्व के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में तेजी की वजह ?

बाजार के ऊपर जाने के कारण ये रहे;

ICICI बैंक, SBI के स्टॉक: भारतीय शेयर बाजार में आज आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक के शेयरों ने धूम मचा दी। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने बीएसई पर 5% की उछाल के साथ 1,161 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया।

ये तेजी पिछले तिमाही ( मार्च तिमाही (Q4FY24) ) के बैंक के मजबूत नतीजों के बाद आई है। विश्लेषक भी बैंक के मजबूत प्रदर्शन को लेकर भरोसे में हैं और आने वाले समय में शेयर में 31% तक की तेजी का अनुमान लगा रहे हैं।

First Published : April 29, 2024 | 4:16 PM IST