ताजा खबरें

Closing Bell: 3 राज्यों में BJP की जीत से शेयर बाजार गुलजार, Sensex और Nifty नए ऑल-टाइम हाई पर बंद

BJP ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीते है। इनके नतीजे रविवार को जारी किये गए थे। नतीजे आने के बाद से बाजार अपने दो ट्रेडिंग सेशन में 1,815 अंक चढ़ चुका है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 05, 2023 | 5:04 PM IST

Sensex Today: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जानता पार्टी (BJP) की जोरदार जीत से उत्साहित शेयर बाजार लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी के साथ बंद हुआ।

बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुए। अमेरिका के मुख्य आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों में नरमी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई।

बता दें कि सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने तीन प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव जीते है। इनके नतीजे रविवार को जारी किये गए थे। नतीजे आने के बाद से बाजार अपने दो ट्रेडिंग सेशन में 1,815 अंक चढ़ चुका है।

दो ट्रेडिंग सेशन में 1,815 अंक चढ़ा बाजार

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 431.02 अंक या 0.63 अंक की छलांग के साथ 69,296.14 अंक पर बंद हुआ। यह Sensex का आज तक का सबसे हाई लेवल है। सेंसेक्स की 20 कंपनियों के शेयर जहां ग्रीन निशान में बंद हुए, वहीं दस के शेयर गिरावट में बंद हुए।

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 168.30 अंक 0.81 प्रतिशत की बढ़त लेकर 20,855.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड लेवल है।

Top Gainers

सेंसेक्स इंडेक्स में पावर ग्रिड (Power Grid Share) का शेयर सबसे ज्यादा 4.46 प्रतिशत का उछाल लेकर बंद हुआ। एनटीपीसी का शेयर 3.89 फीसदी, SBI का शेयर 2.31 फीसदी और ICICI Bank का शेयर 2.28 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही लाभ पाने वाले अन्य शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और मारुति भी शामिल हैं।

Top Losers

दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), एचसीएल टेक, इन्फोसिस, आईटीसी, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बढ़ा Mcap

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Mcap) मंगलवार को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर 350 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

बाजार में उछाल की वजह

1. भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में बंपर जीत के बाद पावर और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी।

2. पिछले सप्ताह जारी पॉजिटिव मेक्रो इकोनॉमिक डेटा के बाद विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार में निवेश।

3. रिजर्व बैंक के अपनी द्विमासिक मौद्रिक बैठक में ब्याज दरों को पिछली बार के अनुरूप बनाए रखने के अनुमान ने भी बाजार में तेजी को समर्थन दिया।

FIIs की खरीदारी

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इससे पहले सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,383.93 अंक या 2.05 प्रतिशत उछलकर 68,865.12 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 20 मई, 2022 के बाद से एक दिन में अपनी सबसे बड़ी छलांग लगाई। निफ्टी भी 418.90 अंक या 2.07 प्रतिशत चढ़कर 20,686.80 पर बंद हुआ था।

First Published : December 5, 2023 | 4:12 PM IST