बेंगलुरु एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड (बीआईएएल) ने नागरिक विमानन मंत्रालय के इस सुझाव पर कोई प्रतिक्रिया से परहेज किया है।
बीआईएएल के प्रवक्ता ने कहा कि हमने मंत्रालय से पुराने हवाई अड्डे को चालू रखने का सुझाव प्राप्त कर लिया है और उन्हें भी एक हवाई अड्डे के महत्त्व के बारे में नोट भेज दिया है। इस मुद्दे पर विस्तार से 12 मई को चर्चा की जाएगी।
यूजर डेवलपमेंट फी (यूडीएफ) के सवाल पर बीआईएएल ने कहा कि वह मंत्रालय के इस सुझाव से सहमत है कि प्रति विदेशी यात्री को कर के अलावा 955 रुपये देने होंगे। हालांकि अन्य मुद्दों पर बीआईएएल खामोश है।