ताजा खबरें

Adani Power Stock: मजबूत तिमाही नतीजों का असर, बीते सात दिन में करीब 10% चढ़ा अदाणी पावर का शेयर

शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की इस साल जनवरी में अदाणी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट आने के बाद कंपनी का शेयर 132.55 के ऑल टाइम लो लेवल पर चला गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 03, 2023 | 5:24 PM IST

अदाणी ग्रुप (Adani group) की कंपनी अदाणी पावर (Adani Power Stock) के शेयर में पिछले सात दिनों के दौरान जोरदार उछाल आया है। अदाणी पावर का शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 3.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बता दें कि कंपनी ने 30 सितंबर, 2023-24 समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है जिसके बाद कंपनी का शेयरों में उछाल आया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.5 गुना बढ़कर 6,594 करोड़ रुपये हो गया।

इनकम में इजाफे से लाभ बढ़ा

एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 696 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इनकम में जोरदार उछाल से कंपनी के लाभ में वृद्धि हुई है। साथ ही तिमाही के दौरान बेहतर परिचालन प्रदर्शन, हाई वन-टाइम आय और डेफर्ड टैक्स एसेट की मान्यता से कंपनी को लाभ मिला है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से लगा था झटका

पिछले सात कारोबारी दिनों में अदाणी पावर के शेयर की कीमत में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 12 सितंबर 2023 को यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 409.70 रुपये पर पहुंच गया था और 22 अगस्त, 2022 को 432.50 रुपये के रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई लेवल को छू गया था।

शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की इस साल जनवरी में अदाणी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट आने के बाद कंपनी का शेयर 132.55 के ऑल टाइम लो लेवल पर चला गया था।

अक्टूबर में लगभग 4 प्रतिशत फिसला अदाणी पावर का शेयर

हालांकि, अक्टूबर में अदाणी पावर के शेयर का प्रदर्शन खास नहीं रहा और इसमें बीते माह के दौरान लगभग 15 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सितंबर के आखिरी कारोबारी दिन पर कंपनी का शेयर 377.15 रुपये बंद हुआ था। वहीं, 31 अक्टूबर को यह 362.7 रुपये पर बंद हुआ, जो इसमें 14.45 रुपये या 3.83 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

पिछले सात कारोबारी दिन में 30 रुपये से ज्यादा चढ़ा

वहीं, पिछले सात कारोबारी दिन में अदाणी पावर के शेयर में जोरदार उछाल देखा गया है। यह 27 अक्टूबर, 2023 को 354.1 रुपये पर बंद हुआ था जबकि आज यह 384.5 रुपये पर बंद हुआ। इस लिहाज से पिछले सात कारोबारी दिन में यह 30.4 रुपये या

First Published : November 3, 2023 | 5:24 PM IST