facebookmetapixel
₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेश

Adani Power में 18,240 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी कर रही अबू धाबी की एनर्जी कंपनी

TAQA गौतम अदाणी के बिजली के कारोबारों में निवेश कर सकती है, जो थर्मल प्रोडक्शन से लेकर क्लीन एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन तक विभिन्न जोन में फैले हुए हैं।

Last Updated- August 18, 2023 | 3:37 PM IST
Adani Power

अबू धाबी की नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (TAQA) भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने की तैयारी मे हैं। इसी क्रम TAQA गौतम अदाणी के बिजली के कारोबारों  (Adani Power) में निवेश कर सकती है, जो थर्मल प्रोडक्शन से लेकर क्लीन एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन तक विभिन्न जोन में फैले हुए हैं।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी समूह की कंपनियों या किसी एक फर्म में कंपनी 1.5 से 2.5 बिलियन डॉलर तक का निवेश कर रहे हैं। दोनों पक्षों का मानना है कि स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप के अलावा उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया में प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम करने के लिए TAQA और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के बीच बढ़िया ट्यूनिंग है।

18,240 करोड़ रुपये निवेश की योजना

TAQA, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में करीब 19.9 फीसदी की हिस्सेदारी लेना चाहता है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की बात करें तो प्रमोटरों के पास 68.28% हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत यानी 821 रुपये पर लगभग 20% हिस्सेदारी का मूल्य 18,240 करोड़ रुपये ($2.19 बिलियन) होगा। हालांकि, अदाणी समूह और TAQA की ओर से इस डील के बारे में कोई आधिकारी जानकारी अब तक नहीं दी गई है।

ये भी पढ़े- Deloitte के इस्तीफे से अदाणी समूह के शेयरों में बिकवाली, एमकैप 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घटा

TAQA के बारे में

अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज (AdX) पर लिस्टेड TAQA एक इंटरनेशनल एनर्जी और वाटर कंपनी है, जो चार महाद्वीपों के 11 देशों में काम कर रही है।

साल 2005 में स्थापित TAQA ने बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन औरडिस्ट्रीब्यूशन एसेट के साथ-साथ अपस्ट्रीम और मिडस्ट्रीम ऑयल और गैस ऑपरेशन में निवेश किया है। इसकी संपत्ति संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कनाडा, घाना, भारत, इराक, मोरक्को, ओमान, नीदरलैंड, यूके और अमेरिका में फैली हुई है।

ये भी पढ़े- Adani Enterprises Q1 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 44 प्रतिशत उछला, स्टॉक भी चमका

GQG पार्टनर्स ने खरीदे थे शेयर अदाणी पावर के शेयर

बुधवार को अमेरिका स्थित बुटीक निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अन्य निवेशकों के साथ Adani Power लिमिटेड में 8,710 करोड़ रुपये में 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. शेयर बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि जीक्यूजी पार्टनर्स और अन्य निवेशकों ने ब्लॉक डील में 279.17 रुपये की औसत कीमत पर अदाणी पावर के 31.2 करोड़ शेयर खरीदे. वहीं जून महीने में, GQG पार्टनर्स ने अन्य निवेशकों के साथ मिलकर अदाणी समूह की दो कंपनियों- अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी में भी लगभग एक बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी थी।

First Published - August 18, 2023 | 1:19 PM IST

संबंधित पोस्ट