facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Aadhar Housing Finance IPO: आठ मई खुल रहा है आधार हाउसिंग का IPO, जानें ग्रे मार्केट से कैसे मिल रहे संकेत ?

Aadhar Housing फाइनैंस का आईपीओ आठ मई को खुलकर 10 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 300-315 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

Last Updated- May 05, 2024 | 3:28 PM IST
Vikram Solar IPO

Aadhar Housing Finance IPO: दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) के समर्थन वाली आधार हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड (Aadhar Housing Finance Limited) का आईपीओ 8 मई को खुलने जा रहा है।

आधार हाउसिंग फाइनैंस का आईपीओ आठ मई को खुलकर 10 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 300-315 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत ?

बाजार पर रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, इश्यू के खुलने से पहले आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Aadhar Housing Finance IPO) 5 मई को ग्रे मार्केट में 51 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर चल रहा है, जबकि 4 मई को यह 55 रुपये प्रति शेयर था।

यह दर्शाता है कि आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 366 रुपये हो सकती है, जो आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 315 रुपये से 16.19 प्रतिशत ज्यादा है।

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, आधार हाउसिंग फाइनेंस का कम से कम ग्रे मार्केट प्राइस या जीएमपी 0 रुपये है, जबकि हाईएस्ट जीएमपी 130 रुपये है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ डिटेल्स

बता दें कि कंपनी की योजना IPO के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें से 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे जबकि, 2000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जाएंगे।

यह OFS ब्लैटकस्टोन ग्रुप (Blackstone Group) द्वारा समर्थित प्रमोटर कंपनी BCP Topco VII Pte Ltd की तरफ से लाया जाएगा।

आधार हाउसिंग फाइनैंस में किसकी कितनी हिस्सेदारी

BCP Topco VII Pte की आधार हाउसिंग फाइनैंस में 98.72 फीसदी हिस्सेदारी है। जून 2019 तक यह इस हाउसिंग फाइनैंस कंपनी की प्रमोटर रही है। BCP Topco के अलावा बाकी बची 1.18 फीसदी हिस्सेदारी ICICI Bank के पास है।

ब्लैकस्टोन प्राइवेट इक्विटी के सीनियर प्रबंध निदेशक (MD) मुकेश मेहता ने कहा कि, ‘लिस्टिंग के बाद आधार हाउसिंग फाइनेंस में कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 76.6 फीसदी रह जाएगी। हालांकि, हम कंपनी में सबसे बड़े शेयरहोल्डर बने रहेंगे।’

क्या करती है आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

आधार हाइसिंग फाइनैंस (Aadhar HFC) लोअर इनकम ग्रुप की तरफ ज्यादा फोकस करती है। कंपनी हाउसिंग कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद और कंस्ट्रक्शन, घरों की मरम्मत और विस्तार के लिए कई तरह के बंधक ऋण (mortgage loan) प्रदान करती है।

31 दिसंबर, 2023 तक, कंपनी की पूरे भारत में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10,926 पिन कोड को कवर करने वाले 533 जिलों में 487 ब्रांचेज थीं।

कैसा है कंपनी की फाइनैंशियल परफॉर्मेंस

दिसंबर 2023 को समाप्त नौ महीने की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ (net profit) बढ़कर 547.78 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 404.01 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

कंपनी की प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) दिसंबर 2023 तक सालाना आधार पर (YoY) 16.5 फीसदी बढ़कर 19,865.2 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की योजना IPO के जरिये जुटाई गई कुल 3,000 करोड़ रुपये की रकम में से 750 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की भविष्य की पूंजी जरूरतों (future capital requirements) को पूरा करने के लिए करेगी, जबकि बाकी बची रकम का उपयोग अन्य सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

First Published - May 5, 2024 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट