facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Zelenskyy-Trump व्हाइट हाउस वार्ता: यूक्रेन शांति योजना पर क्या है खास

मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब ट्रंप ने रूस के उस प्रस्ताव का समर्थन करने के संकेत दिए हैं जिसमें शांति समझौते के तहत कीव को क्रीमिया और डोनबास के कुछ हिस्से छोड़ने होंगे

Last Updated- August 18, 2025 | 1:25 PM IST
Trump and Zelenskyy
File Image

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। यह बैठक यूक्रेन के भविष्य को लेकर अहम मानी जा रही है। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब ट्रंप ने रूस के उस प्रस्ताव का समर्थन करने के संकेत दिए हैं जिसमें शांति समझौते के तहत कीव को क्रीमिया और डोनबास के कुछ हिस्से छोड़ने होंगे। इस बैठक में प्रमुख यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे, ताकि वे वार्ता प्रक्रिया में हाशिए पर न चले जाएं।

जेलेंस्की-ट्रंप की बैठक कब और कहां?

व्हाइट हाउस शेड्यूल के अनुसार सोमवार, 18 अगस्त को वाशिंगटन में अमेरिका-यूक्रेन वार्ता होगी।
1:00 pm (10:30 pm IST): ट्रंप व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का स्वागत करेंगे।
1:15 pm: ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक।
2:15 pm (11:45 pm IST): स्टेट डाइनिंग रूम में ट्रंप यूरोपीय नेताओं का स्वागत करेंगे।
3:00 pm (12:30 am IST, 19 अगस्त): ईस्ट रूम में यूरोपीय नेताओं के साथ बहुपक्षीय बैठक।

यूक्रेन क्या चाहता है?

जेलेंस्की ने किसी भी ऐसे समझौते को खारिज किया है जिसमें क्षेत्र छोड़ने की शर्त शामिल हो। उनका कहना है कि ऐसा करना रूसी आक्रामकता को जायज ठहराने जैसा होगा।

कोई क्षेत्रीय समझौता नहीं: क्रीमिया, डोनबास और सभी कब्जे वाले इलाके यूक्रेन का हिस्सा हैं।
वास्तविक सुरक्षा गारंटी: कीव अमेरिका और यूरोपीय देशों से बाध्यकारी प्रतिबद्धताएं चाहता है, सिर्फ वादे नहीं जैसे 1994 का बुडापेस्ट ज्ञापन।
मानवीय प्राथमिकताएं: युद्धबंदियों और अगवा किए गए बच्चों की रिहाई और रूसी हमलों का अंत।
रूस पर दबाव: ईमानदार बातचीत से इनकार करने पर रूस पर और कड़े प्रतिबंध।

जेलेंस्की ने बैठक से पहले X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा— “यूक्रेनी अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं।”

रूस की क्या है मांग?

रूस ने यूक्रेन से नाटो सदस्यता छोड़ने और तटस्थ बने रहने की औपचारिक मांग की है। साथ ही क्रीमिया समेत कब्जाए गए क्षेत्रों की अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी मांगी है।

अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात

शुक्रवार को ट्रंप ने अलास्का स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इसमें ट्रंप ने पुतिन की इस मांग को स्वीकार किया कि युद्धविराम को छोड़कर सीधे शांति समझौते पर जाएं। इस प्रस्ताव के तहत यूक्रेन को डोनबास छोड़ना होगा, यहां तक कि वे हिस्से भी जो वर्तमान में रूस के कब्जे में नहीं हैं।

ट्रंप ने Truth Social पर लिखा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अगर चाहें तो तुरंत युद्ध खत्म कर सकते हैं… क्रीमिया अब वापस नहीं मिलेगा और यूक्रेन नाटो में नहीं जाएगा। कुछ बातें कभी नहीं बदलतीं।”

ट्रंप-पुतिन वार्ता पर यूक्रेन की प्रतिक्रिया

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन अधिकारियों ने एक खुलासा किया कि ट्रंप ने सुरक्षा गारंटी देने का विचार रखा है। इस प्रस्ताव के तहत पश्चिमी सहयोगी, पहली बार अमेरिका समेत, यूक्रेन की रक्षा की गारंटी देंगे। शनिवार को ट्रंप ने जेलेंस्की को फोन पर यह बात बताई। इससे कीव को संभावित सुरक्षा कवच मिल सकता है, भले ही क्षेत्रीय रियायतें देनी पड़ें।

यूरोपीय देशों की क्या है राय

यूरोपीय नेताओं ने पुतिन को दी गई ट्रंप की रियायतों पर असहजता जताई, लेकिन यह भी कहा कि सबसे बुरा परिदृश्य टल गया है। ट्रंप ने यूरोप की सैन्य मदद पर रोक नहीं लगाई और न ही रूस को किसी इलाके का हस्तांतरण पक्का किया।

हालांकि, जनवरी से पद संभालने के बाद ट्रंप कई बार पुतिन से बात करने के बाद यूक्रेन को लेकर अपना रुख बदलते रहे हैं। इससे यूक्रेन और यूरोप दोनों में अनिश्चितता बनी हुई है।

व्हाइट हाउस बैठक में शामिल होंगे यूरोपीय नेता

जेलेंस्की और ट्रंप की बैठक में कई यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे। इनमें शामिल हैं:

  • फ्रेडरिक मर्ज, जर्मनी के चांसलर
  • इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस के राष्ट्रपति
  • कीर स्टार्मर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
  • जॉर्जिया मेलोनी, इटली की प्रधानमंत्री
  • मार्क रुटे, नाटो महासचिव
  • उर्सुला वॉन डेर लेयन, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष

First Published - August 18, 2025 | 1:01 PM IST

संबंधित पोस्ट