facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

मंदी के दौर में वॉलमार्ट काट रही है चांदी

Last Updated- December 05, 2022 | 9:13 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल श्रृंखला वॉलमार्ट स्टोर्स इंक और कॉस्टको होलसेल कॉर्प के लिए मार्च का महीना अच्छी कमाई वाला रहा।


कंपनी ने कहा है कि साल भर पहले खुलने वाले स्टोर्स की कमाई में करीब 0.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके पीछे वजह यह है कि नौकरी छूटने के खतरे और घरों की गिरती कीमतों के बीच लोग कम से कम खाने की चीजों व इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर मिलने वाली छूट का फायदा उठा लेना चाहते हैं।


इसके साथ ही कंपनी को यह भी अंदेशा है कि उसे पहली तिमाही में उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा।वॉलमार्ट के शेयरों से जुड़ा काम काज संभालने वाली पैट्रीशिया एडवर्ड कहती हैं कि मुश्किल में बेहतर कर दिखाना वॉलमार्ट की खासियत है। कोई भी मंदी पर खुश नहीं है लेकिन इससे उनकी कमाई तो बढ़ी है।


स्टैंडर्ड ऐंड पुअर 500 रिटेलिंग इंडेक्स में इस साल 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई लेकिन वॉलमार्ट के शेयरों पर इसका खास असर नहीं दिखा बल्कि उनमें 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। हालांकि सभी रिटेल कंपनियों को फायदा नहीं हुआ है बल्कि वह नुकसान झेल रही हैं क्लोदिंग रिटेलर्स लिमिटेड ब्रांड इंक, गैप इंक और अमेरिकन ईगल आउटफिटर्स इंक को अनुमान से कहीं ज्यादा नुकसान हुआ।


लोग वॉलमार्ट में खरीदारी करना बेहतर समझ रहे हैं। वह फैशन से जुड़ी चीजों की नहीं बल्कि खाने की वस्तुओं और सेहत से जुड़ी चीजों पर ध्यान लगा रहे हैं। इसी तरह अमेरिका की सबसे बड़ी माल गोदाम श्रृंखला कॉस्टको ने भी मार्च में 12.3 फीसदी ज्यादा कमाई की है।


एक नजर उद्योग पर


वॉलमार्ट भले ही चांदी काट रही है लेकिन कुल मिलाकर रिटेल उद्योग की हालत पतली ही है। 37 रिटेल श्रृंखलाओं के सर्वेक्षण के आधार पर इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ शॉपिंग सेंटर्स (आईसीएससी) ने पाया कि पिछले महीने रिटेल स्टोरों की कुल बिक्री 0.5 फीसदी गिर गई।


आईसीएससी का अनुमान है कि बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद बहुत कम है। संस्था के प्रमुख अर्थशास्त्री माइकल निमिरा कहते हैं कि रिटेलरों को काफी बुरे हालात का सामना करना पड़ रहा है। पर उम्मीद  है कि अप्रैल महीने में ग्राफ कुछ बेहतर हो सकता है।

First Published - April 11, 2008 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट