facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

वेनेजुएला: 28 जुलाई को होगा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, विपक्षी उम्मीदवार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

जनवरी में देश की शीर्ष अदालत ने मादुरो की कट्टर प्रतिद्वंद्वी मारिया कोरिना मचाडो को पद की दौड़ने से प्रतिबंधित करने वाले एक प्रशासनिक फैसले पर मुहर लगा दी थी।

Last Updated- March 06, 2024 | 9:38 AM IST
Venezuela's President Nicolas Maduro at an event in Caracas

वेनेजुएला में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 28 जुलाई को होगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह घोषणा की। शीर्ष पद के लिए यह चुनाव देश के दिवंगत तेजतर्रार नेता ह्यूगो शावेज की जयंती वाले दिन होगा हालांकि इसमें विपक्ष के प्रमुख उम्मीदवार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के शामिल होने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के दोबारा चुनाव मैदान में उतरने की पूरी संभावना है। मादुरो की सरकार ने शुरू में अमेरिकी सरकार द्वारा समर्थित विपक्ष के एक गुट के साथ चुनाव के विवरण को लेकर बातचीत की थी लेकिन बीते दो महीनों में दोनों पक्षों के बीच मतभेद बढ़ गए हैं।

वेनेजुएला के राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद के अध्यक्ष एल्विस अमोरोसो ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, जो विपक्ष की कम से कम उस मांग को पूरा करता है जिसमें चुनाव को वर्ष की दूसरी छमाही में कराने का अनुरोध किया गया था। मादुरो और विपक्षी नेताओं ने पिछले वर्ष अक्टूबर में इस समय सीमा पर सहमति जताई थी।

इस वक्त का इस्तेमाल प्रचार अभियान को तेज करने, अधिकारियों को मतदाता सूची को अद्यतन करने और अंतरराष्ट्रीय चुनावी पर्यवेक्षकों को एक मिशन तैनात करने में किया जाना था। जनवरी में देश की शीर्ष अदालत ने मादुरो की कट्टर प्रतिद्वंद्वी मारिया कोरिना मचाडो को पद की दौड़ने से प्रतिबंधित करने वाले एक प्रशासनिक फैसले पर मुहर लगा दी थी। अमोरोसो ने पूर्व में मचाडो के इस पद पर प्रतिबंध संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर पर दिए अपने संबोधन में मचाडो की उम्मीदवारी का कोई जिक्र नहीं किया। सांसदों ने सत्तारूढ़ पार्टी को अप्रैल से लेकर दिसंबर के अंत तक 20 से अधिक संभावित विकल्पों का प्रस्ताव दिया। वहीं मचाडो के प्रचार अभियान दल ने चुनाव की तारीख पर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि वह आज दौरे पर हैं।

First Published - March 6, 2024 | 9:38 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट