facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

यूक्रेन में युद्ध अहम चरण में है: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

Last Updated- January 06, 2023 | 9:02 AM IST
US Prez Joe Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध अब अहम चरण में है। अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन के लिए अतिरिक्त समर्थन की घोषणा भी की है।

बाइडन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ अभी, यूक्रेन में युद्ध एक अहम चरण में है। यूक्रेन के लोगों को रूस के आक्रमण से बचाने लिए हम जो कुछ कर सकते हैं हमें करना होगा। रूस अपनी कार्रवाई धीमी नहीं कर रहा है। वे अब भी उतनी ही बर्बर कार्रवाई कर रहे हैं, जितनी साल भर पहले कर रहे थे और वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।’’

इससे पहले दोपहर में बाइडन ने यूक्रेन के बारे में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ लंबी बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘‘ जापान सहित कई देश हैं जो हमारे समान ही विधारधारा रखते हैं। हमने आगे की कार्रवाई पर बातचीत की।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘ आज हमने संयुक्त रूप से घोषणा की कि हम यूक्रेन के लिए अपना समर्थन बढ़ाने जा रहे हैं। हम यूक्रेन को ‘ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल’ और जर्मनी उन्हें ‘मार्डर इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल’ प्रदान करने जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा हम यूक्रेन को रूसी हवाई हमलों से बचने में भी मदद करेंगे। जर्मनी ने आज घोषणा की है कि वह यूक्रेन को हवाई हमलों से निपटने के लिए एक ‘पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली’ प्रदान करने जा रहा है। हम अतिरिक्त पैट्रियट वायु रक्षा बैटरी प्रदान करेंगे। वे काम करते हैं और जल्द रूस को भी इसका एहसास होगा। वे अच्छा काम करते हैं और उनसे बहुत मदद मिलेगी।’’

साथ ही बाइडन और स्कोल्ज़ ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रमण पर अपने विचार साझा किए और यूक्रेन की संप्रभुता व स्वतंत्रता के लिए अपना समर्थन दोहराया। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘ उन्होंने रूस की आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन और यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता दोहराई।’’

First Published - January 6, 2023 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट