facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

यूक्रेन में युद्ध अहम चरण में है: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

Last Updated- January 06, 2023 | 9:02 AM IST
US Prez Joe Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध अब अहम चरण में है। अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन के लिए अतिरिक्त समर्थन की घोषणा भी की है।

बाइडन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ अभी, यूक्रेन में युद्ध एक अहम चरण में है। यूक्रेन के लोगों को रूस के आक्रमण से बचाने लिए हम जो कुछ कर सकते हैं हमें करना होगा। रूस अपनी कार्रवाई धीमी नहीं कर रहा है। वे अब भी उतनी ही बर्बर कार्रवाई कर रहे हैं, जितनी साल भर पहले कर रहे थे और वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।’’

इससे पहले दोपहर में बाइडन ने यूक्रेन के बारे में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ लंबी बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘‘ जापान सहित कई देश हैं जो हमारे समान ही विधारधारा रखते हैं। हमने आगे की कार्रवाई पर बातचीत की।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘ आज हमने संयुक्त रूप से घोषणा की कि हम यूक्रेन के लिए अपना समर्थन बढ़ाने जा रहे हैं। हम यूक्रेन को ‘ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल’ और जर्मनी उन्हें ‘मार्डर इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल’ प्रदान करने जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा हम यूक्रेन को रूसी हवाई हमलों से बचने में भी मदद करेंगे। जर्मनी ने आज घोषणा की है कि वह यूक्रेन को हवाई हमलों से निपटने के लिए एक ‘पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली’ प्रदान करने जा रहा है। हम अतिरिक्त पैट्रियट वायु रक्षा बैटरी प्रदान करेंगे। वे काम करते हैं और जल्द रूस को भी इसका एहसास होगा। वे अच्छा काम करते हैं और उनसे बहुत मदद मिलेगी।’’

साथ ही बाइडन और स्कोल्ज़ ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रमण पर अपने विचार साझा किए और यूक्रेन की संप्रभुता व स्वतंत्रता के लिए अपना समर्थन दोहराया। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘ उन्होंने रूस की आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन और यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता दोहराई।’’

First Published - January 6, 2023 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट