facebookmetapixel
US Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Trump Tariff: ट्रंप का अतिरिक्त 25% टैरिफ भारत पर लागू, रूस से तेल खरीदना बना वजह

Trump Tariff: ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया। बुधवार से अब भारतीय सामानों पर अमेरिका 50% टैरिफ वसूलेगा। 

Last Updated- August 27, 2025 | 10:44 AM IST
Trump Tariff
भारत ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को “अनुचित और असंगत” बताया है। (File Image)

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ बुधवार से लागू हो गया। इस तरह अब भारत पर लगने वाला कुल शुल्क अब 50 फीसदी तक पहुंच गया है।

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने सोमवार को जारी एक ड्रॉफ्ट आदेश में कहा कि बढ़े हुए शुल्क उन भारतीय उत्पादों पर लागू होंगे जो “27 अगस्त 2025 को ईस्टर्न डेलाइट समयानुसार सुबह 12:01 बजे या उसके बाद उपभोग के लिए दर्ज किए जाते हैं, या वेयरहाउस से उपभोग के लिए निकाले जाते हैं।”

ट्रंप ने 7 अगस्त को लगाया था भारत पर जवाबी टैरिफ

ट्रंप ने 7 अगस्त को भारत पर 25 फीसदी पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की थी, जब लगभग 70 अन्य देशों पर भी शुल्क लागू किए गए थे। उस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद के चलते भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 फीसदी किया जाएगा, लेकिन एक 21-दिवसीय वार्ता अवधि दी गई थी।

पीएम मोदी की दो टूक- … नहीं करेंगे समझौता

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों पर समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सह लेंगे।”

DHS आदेश में कहा गया, “भारत के उत्पाद, जिन्हें 27 अगस्त 2025 को पूर्वी डेलाइट समयानुसार सुबह 12:01 बजे या उसके बाद उपभोग के लिए दर्ज किया जाता है, या वेयरहाउस से निकाला जाता है, उन पर अतिरिक्त टैरिफ दर लागू होगी, सिवाय उन उत्पादों के जो कार्यकारी आदेश 14329 की धारा 3 में निर्दिष्ट हैं।”

पहले से लदे सामानों को रियायत

हालांकि, भारतीय उत्पाद नए 50 फीसदी टैरिफ से मुक्त रहेंगे अगर वे “पहले ही जहाज पर लदे हुए हों और 27 अगस्त 2025 की समयसीमा से पहले अमेरिका की ओर रवाना हो चुके हों, बशर्ते वे 17 सितंबर 2025 से पहले अमेरिका में उपयोग के लिए मंजूर कर लिए जाएं या वेयरहाउस से निकाले जाएं, और आयातक इस बात को US कस्टम्स के समक्ष विशेष कोड HTSUS 9903.01.85 घोषित कर प्रमाणित करे।”

ए​शिया ग्रुप के सलाहकार ने कहा- व्यापार वार्ता असमंजस में

एशिया ग्रुप के वरिष्ठ सलाहकार मार्क लिंसकॉट ने कहा कि दुर्भाग्यवश अमेरिका और भारत ने व्यापार पर जो “सच्चा और अभूतपूर्व विन-विन” अवसर था, उसे “गंभीर लूज-लूज” में बदल दिया है। उन्होंने कहा, “फिलहाल, पारस्परिक टैरिफ पर व्यापार वार्ता बेहद अस्थिर स्थिति में है। उम्मीद है कि समझदार नेतृत्व सामने आएगा और रास्ता निकाला जाएगा।”

भारत की बढ़ेंगी मु​श्किलें

एशिया ग्रुप की साझेदार निशा बिस्वाल ने कहा कि भारत पर 50 फीसदी टैरिफ- जो अब किसी भी अमेरिकी व्यापारिक साझेदार पर सबसे ज्यादा है- बेहद विघटनकारी साबित होगा और भारतीय वस्त्र एवं परिधान अमेरिकी बाजार से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “अमेरिकी व्यवसायों ने भी वह अभूतपूर्व रूप से कम टैरिफ खो दिया है, जो पहले USTR ने तय किया था। यह कदम चाइना+1 रणनीति पर भी सवाल खड़े करता है।”

बिस्वाल ने आगे कहा, “इन टैरिफ का शॉर्ट टर्म असर बेहद गंभीर होगा, लेकिन अगर मोदी और ट्रंप सीधे बातचीत कर भरोसा बहाल करें और कोई व्यावहारिक समझौता करें तो आगे का रास्ता निकल सकता है।”

मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक

एशिया ग्रुप के मैनेजिंग प्रिंसिपल बसंत सांगेरा ने कहा कि यह अतिरिक्त टैरिफ अमेरिका-भारत के आर्थिक रिश्तों और भारत की मैन्युफैक्चरिंग महत्वाकांक्षाओं के लिए बेहद हानिकारक होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उच्च-स्तरीय नेतृत्व सीधी भागीदारी नहीं करता, तब तक व्यापारिक रिश्ते निचले स्तर पर बने रहेंगे और नुकसान बढ़ने का खतरा रहेगा।

अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने भारत पर “रूसी तेल को दोबारा बेचकर मुनाफाखोरी” करने का आरोप लगाया है। भारत ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को “अनुचित और असंगत” बताया है।

First Published - August 27, 2025 | 10:44 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट