facebookmetapixel
Gold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियतासाबुन, शैम्पू से लेकर बिस्कुट तक सस्ते! सरकार ने GST घटाकर 18% से 5% किया

ट्रंप का दावा: भारत अमेरिकी सामान पर जीरो-टैरिफ करने को तैयार, लेकिन अब हो चुकी बहुत देर

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अमेरिका-भारत के रिश्ते लंबे समय से 'एकतरफा' रहे हैं और भारत रूस से अधिक सामान खरीद रहा है

Last Updated- September 01, 2025 | 10:36 PM IST
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत को लेकर एक बार फिर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार लंबे समय से ‘एकतरफा’ रहा है। साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामान पर लगने वाले टैरिफ को ‘जीरो’ करने की पेशकश की है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अमेरिका भारत को बहुत कम सामान बेचता है, जबकि भारत अमेरिका को भारी मात्रा में अपना सामान बेचता है। उनके मुताबिक, यही वजह है कि यह रिश्ता दोनों देशों के बीच सालों से असंतुलित बना हुआ है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका के मुकाबले रूस से बहुत अधिक सामान खरीदता है।

व्यापार वार्ता और रूस से जुड़ा विवाद

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते काफी तनाव में हैं। ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इनमें से 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीदने के एवज में लगाया गया है। अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से ज्यादातर तेल और हथियार लेता है, जबकि अमेरिका से बहुत कम खरीदता है। साथ ही ट्रंप बराबर यह दावा करते रहते हैं कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने की वजह से ही यूक्रेन युद्ध लंबा खींच रहा है।

Also Read: ट्रंप का टैरिफ झटका: भारत के लिए चेतावनी, चुनौतियां बढ़ीं; सरकार को नए कदम उठाने होंगे

गौरतलब है कि हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच छठे दौर की व्यापार वार्ता भी रद्द कर दी गई थी। अब तक दोनों देशों के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। अमेरिकी पक्ष का कहना है कि भारत के कृषि और पशुपालन क्षेत्रों तक पहुंच इस वार्ता में एक बड़ा विवाद है।

मोदी का चीन दौरा

ट्रंप की ये टिप्पणी उस वक्त आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में शामिल हुए। वहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। समिट से पहले तीनों नेताओं को एक साथ हंसते और बातचीत करते देखा गया। पुतिन और मोदी हाथों में हाथ डालकर चलते हुए दिखाई दिए और उनके साथ शी जिनपिंग भी थे। इस मुलाकात को एशिया में बदलते समीकरणों का संकेत माना जा रहा है।

इसके अलावा भारत अमेरिका और यूरोपीय संघ की आलोचना भी करता रहा है, जब रूस से कच्चा तेल खरीदने पर उसे निशाना बनाया जाता है। भारत का तर्क था कि उसकी तेल खरीद आर्थिक कारणों से है लेकिन इसके लिए उसे लगातार निशाना बनाना गलत है। हालांकि, अभी तक भारत सरकार की ओर से ट्रंप के ताजा बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

First Published - September 1, 2025 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट