अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार (18 मार्च) को एक अहम फोन बातचीत हुई। इस बातचीत में अमेरिका ने रूस से यूक्रेन में युद्ध रोकने और तीन साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए काम करने का अनुरोध किया।
यह बातचीत अमेरिकी समय के अनुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे) शुरू हुई और दो घंटे से ज्यादा चली। बातचीत के बाद रूस की तरफ से बताया गया कि यूक्रेन और रूस 175-175 युद्धबंदियों की अदला-बदली करेंगे। क्रेमलिन ने यह भी कहा कि ट्रंप और पुतिन संपर्क में बने रहेंगे।
हालांकि बातचीत के और ज्यादा विवरण साझा नहीं किए गए, लेकिन क्रेमलिन के एक प्रतिनिधि ने इसे “ऐतिहासिक” पल कहा। पुतिन के अंतरराष्ट्रीय सहयोग दूत किरिल दिमित्रिएव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में आज दुनिया एक सुरक्षित जगह बन गई है! ऐतिहासिक! शानदार!”
इससे पहले यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों के युद्धविराम को स्वीकार कर लिया था। यह युद्ध द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप का सबसे बड़ा संघर्ष बन चुका है, जिसमें लाखों लोग मारे गए, करोड़ों बेघर हुए और कई शहर तबाह हो गए।
पिछले हफ्ते पुतिन ने भी 30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति जताई थी, लेकिन उन्होंने कुछ अहम शर्तों के पूरे होने पर ही इसे लागू करने की बात कही थी। अब ट्रंप की कोशिश है कि पुतिन पूरी तरह से इस युद्धविराम के लिए तैयार हो जाएं ताकि आगे शांति वार्ता का रास्ता खुल सके। समझौते के तहत यूक्रेन से कुछ इलाकों में रियायत देने और ज़ापोरीझझिया परमाणु संयंत्र के नियंत्रण को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा, “अंतिम समझौते के कई बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है।” उन्होंने युद्ध तुरंत खत्म करने की जरूरत पर जोर देते हुए लिखा, “हर हफ्ते दोनों तरफ से 2,500 सैनिक मारे जा रहे हैं, इसे अब खत्म होना चाहिए।”