facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

Trump Putin Talks: ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत, यूक्रेन युद्ध रोकने की कोशिश

दो घंटे चली बातचीत के बाद 175-175 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति, 30 दिन के युद्धविराम की दिशा में बढ़ा कदम

Last Updated- March 18, 2025 | 11:17 PM IST
tump putin

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार (18 मार्च) को एक अहम फोन बातचीत हुई। इस बातचीत में अमेरिका ने रूस से यूक्रेन में युद्ध रोकने और तीन साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए काम करने का अनुरोध किया।

यह बातचीत अमेरिकी समय के अनुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे) शुरू हुई और दो घंटे से ज्यादा चली। बातचीत के बाद रूस की तरफ से बताया गया कि यूक्रेन और रूस 175-175 युद्धबंदियों की अदला-बदली करेंगे। क्रेमलिन ने यह भी कहा कि ट्रंप और पुतिन संपर्क में बने रहेंगे।

हालांकि बातचीत के और ज्यादा विवरण साझा नहीं किए गए, लेकिन क्रेमलिन के एक प्रतिनिधि ने इसे “ऐतिहासिक” पल कहा। पुतिन के अंतरराष्ट्रीय सहयोग दूत किरिल दिमित्रिएव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में आज दुनिया एक सुरक्षित जगह बन गई है! ऐतिहासिक! शानदार!”

इससे पहले यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों के युद्धविराम को स्वीकार कर लिया था। यह युद्ध द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप का सबसे बड़ा संघर्ष बन चुका है, जिसमें लाखों लोग मारे गए, करोड़ों बेघर हुए और कई शहर तबाह हो गए।

पिछले हफ्ते पुतिन ने भी 30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति जताई थी, लेकिन उन्होंने कुछ अहम शर्तों के पूरे होने पर ही इसे लागू करने की बात कही थी। अब ट्रंप की कोशिश है कि पुतिन पूरी तरह से इस युद्धविराम के लिए तैयार हो जाएं ताकि आगे शांति वार्ता का रास्ता खुल सके। समझौते के तहत यूक्रेन से कुछ इलाकों में रियायत देने और ज़ापोरीझझिया परमाणु संयंत्र के नियंत्रण को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा, “अंतिम समझौते के कई बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है।” उन्होंने युद्ध तुरंत खत्म करने की जरूरत पर जोर देते हुए लिखा, “हर हफ्ते दोनों तरफ से 2,500 सैनिक मारे जा रहे हैं, इसे अब खत्म होना चाहिए।”

First Published - March 18, 2025 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट