अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने बुधवार को कहा कि वे इस महीने के अंत तक दवाइयों (फार्मास्यूटिकल्स) पर आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने जा रहे हैं। ट्रंप ने बताया कि यह टैरिफ शुरू में कम होगा लेकिन बाद में 200 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।
ट्रंप ने कहा कि दवा कंपनियों को पहले एक साल का समय दिया जाएगा ताकि वे अपने निर्माण को अमेरिका में वापस ला सकें। इसके बाद टैरिफ को काफी बढ़ा दिया जाएगा। यह टैरिफ अगस्त 1 से लागू होने वाले अन्य शुल्कों के साथ लगाया जाएगा।
पिट्सबर्ग से वाशिंगटन लौटने के बाद ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, “हम पहले कम टैक्स लगाएंगे। दवा कंपनियों को अमेरिका में अपनी फैक्ट्रियां बनाने के लिए एक साल का समय देंगे। इसके बाद टैक्स को बहुत बढ़ा देंगे।”
ट्रंप ने सेमीकंडक्टर यानी कंप्यूटर चिप्स पर भी टैरिफ लगाने की योजना बताई। उन्होंने कहा कि चिप्स पर टैरिफ लगाना दवाइयों की तुलना में सरल है, लेकिन इसके बारे में अभी उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। ट्रंप ने पहले की कैबिनेट बैठक में यह भी बताया था कि वे आने वाले हफ्तों में तांबे (कॉपर) पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। उनका मकसद अमेरिकी उद्योगों को प्रोत्साहित करना और देश में उत्पादन बढ़ाना है।