facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

गोपनीय दस्तावेज अवैध रूप से रखने के मामले में आत्मसमर्पण के लिए ट्रंप मियामी की अदालत पहुंचे

ट्रंप संघीय अपराधों का सामना कर रहे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं।

Last Updated- June 14, 2023 | 9:19 AM IST
Donald Trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोपनीय दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने के लिए औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करने के वास्ते मंगलवार को मियामी की संघीय अदालत पहुंचे। ट्रंप आत्मसमर्पण करने के बाद अदालत के समक्ष पेश होंगे और आरोपों का सामना करेंगे। उनपर मियामी स्थित अपने आवास ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ में अवैध रूप से गोपनीय दस्तावेज जमा करने का आरोप है।

ट्रंप का काफिला मंगलवार दोपहर को अदालत में मजिस्ट्रेट जज के सामने पेश होने से कुछ समय पहले अदालत परिसर पहुंचा। ट्रंप संघीय अपराधों का सामना कर रहे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। ट्रंप के अदालत पहुंचने पर उनके समर्थकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया जबकि उनके विरोधी प्रदर्शन करते नजर आए।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह दूसरा आपराधिक मामला है, जिसका वह सामना कर रहे हैं। ट्रंप अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने न्यूयॉर्क की अदालत में 2016 के चुनाव अभियान के दौरान किये गये पैसों के भुगतान से संबंधित व्यापार रिकार्ड को गलत साबित करने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया और कहा कि उन्हें राजनीतिक विरोधियों द्वारा गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। अदालत में उपस्थिति के बाद ट्रंप न्यू जर्सी लौट जाएंगे, जहां वो संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं।

First Published - June 14, 2023 | 9:19 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट