facebookmetapixel
Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरी

ट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेस

TikTok का अमेरिकी बिजनेस नई कंपनी में बदलेगा, Oracle डेटा सुरक्षा और एल्गोरिदम की निगरानी करेगा; चीन की मंजूरी अभी बाकी।

Last Updated- September 26, 2025 | 10:20 AM IST
Tiktok US Sale Deal
अमेरिकी राष्ट्रपति ने TikTok से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणा की।

TikTok US Sale Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर कर TikTok के अमेरिकी बिजनेस को उसके चीनी मालिक ByteDance से अमेरिकी निवेशकों को बेचने की मंजूरी दे दी। यह डील लगभग $14 बिलियन की है और इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के उपाय भी शामिल हैं।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ TikTok पर चर्चा की और उन्हें इस डील की मंजूरी मिल गई। डील के तहत TikTok का अमेरिकी बिजनेस एक नई कंपनी में बदल जाएगा, जिसका मालिकाना हक मुख्य रूप से अमेरिकी निवेशकों के पास होगा, जबकि ByteDance का हिस्सा 20 प्रतिशत से कम रह जाएगा। अमेरिकी डेटा की सुरक्षा के लिए Oracle Corp जिम्मेदार होगी। Oracle यूजर्स का डेटा सुरक्षित रखेगा और TikTok के एल्गोरिदम पर निगरानी रखेगा, ताकि कोई विदेशी प्रभाव न पड़े। यह डील ट्रंप के 2024 के चुनावी वादे को भी पूरा करती है और अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव कम कर सकती है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरी

हालांकि ट्रंप ने डील को मंजूरी दी है, लेकिन चीन की आधिकारिक मंजूरी अभी बाकी है। चीनी दूतावास ने कहा कि अमेरिका को चीनी निवेशकों के लिए निष्पक्ष और खुले माहौल की गारंटी देनी होगी।

डील में किन निवेशकों का हिस्सा होगा और अंतिम वैल्यूएशन कितना होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। Oracle, Silver Lake Management और Abu Dhabi आधारित MGX निवेश करने पर चर्चा कर रहे हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस के अनुसार, नई अमेरिकी कंपनी की कीमत लगभग $14 बिलियन होगी और पार्टियों को डील पूरी करने के लिए 120 दिन का समय दिया गया है।

नई अमेरिकी TikTok कंपनी ByteDance का एल्गोरिदम किराए पर लेगी और Oracle इसकी निगरानी के तहत इसे नया ट्रेन करेगा। इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि इसका गलत इस्तेमाल न हो और विदेशी प्रभाव न पड़े।

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाश

ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने TikTok को अमेरिकी कंपनी को बेचने या पूरी तरह अमेरिका में बंद करने का कानून पास किया था। ByteDance ने इस कानून के खिलाफ मुकदमा किया, लेकिन जब ट्रंप ने 2024 में पद संभाला, तो उन्होंने ByteDance को राहत दी। ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि बैन पर अस्थायी रोक लगाई जाए, ताकि ByteDance को अपने अमेरिकी बिजनेस के लिए खरीदार ढूंढने का समय मिल सके।

First Published - September 26, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट