facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

मोटोरोला के लिए कठिन होगी राह

Last Updated- December 05, 2022 | 5:14 PM IST

अमेरिका की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला इंक ने कंपनी को दो भागों में विभाजित करने की घोषणा तो कर दी है पर अब कंपनी के लिए नई हैंडसेट इकाई के लिए सीईओ का चयन करना सबसे चुनौती भरा काम होगा।


हालांकि, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रेग ब्राउन ने काफी सोच समझकर कदम उठाया है और चूंकि कंपनी के बंटवारे में अभी काफी समय बाकी है यही वजह है कि ब्राउन के पास हैंडसेट इकाई के लिए नया सीईओ नियुक्त करने के लिए काफी समय बचेगा।


हालांकि नए सीईओ के लिए राह आसान नहीं रहेगी क्योंकि पिछले वर्ष कंपनी के हैंडसेट की बिक्री का ग्राफ आश्चर्यजनक रूप से गिरकर पहले की तुलना में तीन चौथाई रह गया था। गत वर्ष बिक्री का आंकड़ा 19 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। पर इन आंकड़ों से भी बुरी स्थिति का अंदेशा लगाया जा रहा है। मेरिल लिंच के विश्लेषक ताल लिआनी ने एक शोध रिपोर्ट में बताया कि 2009 में कंपनी के हैंडसेट कारोबार में प्रति शेयर की कीमत गिरकर 1.69 डॉलर पर रह जाएगी।


यानी कुल मिलाकर यह कारोबार महज 3.8 अरब डॉलर का रह जाएगा। जबकि 2006 में मोटोरोला का हैंडसेट कारोबार 40 अरब डॉलर का था।माना जा रहा है कि परिस्थितियां अगर ऐसी ही रहीं तो आने वाले कुछ महीनों में मोटोरोला को पछाड़ कर सोनी एरिक्सन मोबाइल फोन के क्षेत्र में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। उसके आगे केवल नोकिया और सैमसंग रह जाएंगी।


लिआनी ने कहा कि जब तक कंपनी हैंडसेट के कारोबार को वापस से मुनाफे में नहीं लेकर आती है तब तक इस कारोबार को खरीदने के लिए भी कोई कंपनी पहल करेगी मुमकिन नहीं लगता है। इस वर्ष कंपनी का मोबाइल हैंडसेट बाजार सिमट कर महज 3.8 अरब डॉलर का रह गया है जो वर्ष 2006 में इसका दस गुना हुआ करता था। गत वर्ष सितंबर से कंपनी के शेयरों के भाव 39 फीसदी तक नीचे आए हैं। कड़ी चुनौती के बीच इनका प्रदर्शन कैसा रहता इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

First Published - March 28, 2008 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट