facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

Sunita Williams तीसरी बार अंतरिक्ष मिशन पर जाएंगी, ISS में बिताएंगी 1 हफ्ता

Sunita williams space missions: ये इस खास अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल वाली उड़ान होगी, जो उसे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक ले जाएगी।

Last Updated- April 25, 2024 | 8:12 AM IST
Sunita Williams

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इन दिनों एक खास मिशन की तैयारियों में जुटी हुई हैं। उन्हें बोइंग स्टारलाइनर नाम के अंतरिक्ष यान पर होने वाले क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन की पायलट के तौर पर चुना गया है। गौर करने वाली बात ये है कि ये इस खास अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल वाली उड़ान होगी, जो उसे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक ले जाएगी।

बता दें कि सुनीता के लिए ये अंतरिक्ष स्टेशन का तीसरा मिशन होगा। नासा ने एक बयान जारी कर बताया है कि वो इस मिशन की तैयारियों के दौरान 25 अप्रैल गुरुवार को दो मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। यह मिशन 6 मई सोमवार को रात 10:34 बजे ईडीटी पर फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स-41 से लॉन्च किया जाएगा।

नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विलियम्स और सुनीता विलियम्स यूनाइटेड लॉन्च एलायंस एटलस वी रॉकेट की मदद से बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतरिक्ष का सफर तय करेंगे। उनकी मंजिल है – अंतरिक्ष स्टेशन यानी अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS)। वहां पर ये लगभग एक हफ्ते तक रहेंगे।

बता दें कि ये मिशन नासा के कमर्शियल क्रू कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है। गौर करने वाली बात ये है कि ये स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के लिए पहली चालक दल वाली उड़ान होगी। इस मिशन के दौरान अंतरिक्ष यान की पूरी कार्यप्रणाली का परीक्षण किया जाएगा। इसमें लॉन्च से लेकर अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ने और अंत में पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी, सभी चीजें शामिल हैं।

सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष उड़ान का अनुभव

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष यात्राओं की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं। उनका अंतरिक्ष सफर दिसंबर 2006 में अभियान 14/15 के साथ शुरू हुआ था। STS-116 के चालक दल के साथ फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर उड़ान भरी। चार स्पेसवॉक में उन्होंने कुल 29 घंटे 17 मिनट का समय बिताया और महिला के तौर पर एक रिकॉर्ड बनाया। जून 2007 में वह STS-117 चालक दल के साथ पृथ्वी पर वापस लौटीं।

उनकी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा अभियान 32/33 के तहत जुलाई 2012 से नवंबर 2012 तक चली। कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से रूसी सोयुज कमांडर यूरी मालेनचेंको और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अकिहिको होशिदे के साथ लॉन्च कर वो अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचीं। वहां उन्होंने चार महीने तक रिसर्च और एक्सप्लोरेशन में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने कुल 50 घंटे 40 मिनट के स्पेसवॉक का नया रिकॉर्ड बनाया।

पुरस्कार और सम्मान

पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित सुनीता विलियम्स सिर्फ एक अंतरिक्ष यात्री ही नहीं बल्कि एक प्रेरणा स्रोत हैं। रिटायर्ड अमेरिकी नौसेना कप्तान के रूप में उन्होंने अपने काम के लिए कई सम्मान प्राप्त किए हैं, जिनमें दो बार डिफेंस सुपीरियर सर्विस मेडल, लीजन ऑफ मेरिट, दो बार नेवी कमेंडेशन मेडल, नेवी और मरीन कॉर्प्स अचीवमेंट मेडल और मानवतावादी सेवा मेडल शामिल हैं।

वर्तमान में वह एक और चुनौती के लिए तैयार हैं। वे बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर होने वाले क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन की पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं। गौर करने वाली बात ये है कि ये अंतरिक्ष स्टेशन यानी अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का उनका तीसरा मिशन होगा।

First Published - April 24, 2024 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट