ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया प्रकार सामने आने के बीच इस मुल्क से पिछले एक पखवाड़े देश के विभिन्न शहरों में पहुंचे यात्रियों को लेकर एहतियात बरता जा रहा है। दिल्ली हवाईअड्डे पर भी अफरातफरी जैसा माहौल देखा गया और ब्रिटेन से आने वाले यात्री कोविड से जुड़ी रिपोर्ट पाने के लिए आठ घंटे से अधिक वक्त तक फंसे रहे।
ब्रिटेन से दिल्ली हवाईअड्डा पर पहुंचे 11 यात्रियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में नए प्रकार के कोरोनावायरस का पता चलने के बाद सरकार ने सोमवार को आदेश दिया था कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की भारत के हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी। जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नॉस्टिक सेंटर की संस्थापक गौरी अग्रवाल ने 11 यात्रियों के संक्रमित होने की जानकारी दी। दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की कोरोनावायरस की जांच का काम जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर को सौंपा गया है। एक बयान में अग्रवाल ने बताया कि चार उड़ानों के 50 यात्रियों को संस्थानिक क्वारंटीन में भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में इस देश से आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य करने की घोषणा की है। वहीं ब्रिटेन से इंदौर लौटे 33 यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप से प्रभावित ब्रिटेन तथा अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,950 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,99,066 हो गए हैं जबकि इनमें से 96.63 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं 333 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है।
