भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। गुरुवार को पीएम मोदी व्हाइट हाऊस पहुंचे, इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी डॉ जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए भारतीय और अमेरिकी हाई लेवल डेलिगेशन भी मौजूद रहा। इस दौरान पीएम मोदी को व्हाइट हाउस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही पेन मसाला समूह ने व्हाइट हाउस में बॉलीवुड के विभिन्न गीत गाए। साथ ही व्हाइट हाउस की बालकनी पर एक भारतीय छात्र द्वारा वायलिन बजाया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में वापस स्वागत है। मैं यहां राजकीय यात्रा पर आपकी मेजबानी करने वाला पहला व्यक्ति बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने हमेशा विश्वास किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है।”
बाइडेन ने आगे कहा, “भारत और अमेरिका गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने और यूक्रेन पर रूसी युद्ध के कारण दुनिया में उत्पन्न खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा से निपटने पर मिलकर काम कर रहे हैं। आपके सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया है। जब से दशकों बाद, लोग पीछे मुड़कर देखेंगे, तो कहेंगे कि क्वाड ने वैश्विक भलाई के लिए इतिहास की दिशा को मोड़ दिया है।”
क्वाड, जिसमें अमेरिका और अन्य देशों के साथ भारत भी शामिल है, भारत-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित, खुला और समृद्ध बनाने के लिए मिलकर काम कर रहा है। वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर किसी को अपना जीवन खुशी और सुरक्षित रूप से जीने की आजादी मिले। बाइडन का मानना है कि उनके प्रयासों से दुनिया पर बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और लोग उनके काम को लंबे समय तक याद रखेंगे।
व्हाइट हाऊस में बोलते समय पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत के 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। इसके अलावा अमेरिका में रह रहे 40 लाख लोगों का भी सम्मान है। पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं।’ यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं।
Speaking at the White House. https://t.co/qrAuu1wlnj
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा, “कोविड के बाद वर्ल्ड ऑर्डर एक नया रूप ले रहा है। इस कालखंड में भारत और अमेरिका की मित्रता पूरे विश्व के सामर्थ्य को बढ़ाने में पूरक होगी। वैश्विक भलाई के लिए, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दोनों देश साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी मजबूत स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप, डेमोक्रेसी की ताकत का स्पष्ट प्रमाण है।”
“अब से कुछ ही देर में, राष्ट्रपति बाइडन और मैं भारत अमेरिका संबंधों और अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बातचीत करेंगे। मुझे विश्वास है कि हमेशा की तरह आज भी हमारी बातचीत बहुत सकारात्मक और उपयोगी रहेगी। आज दोपहर को मुझे अमेरिकी कांग्रेस को एक बार फिर से संबोधित करने का मौका मिलेगा। मैं यही कामना करता हूं कि भारत का तिरंगा और अमेरिका का झंडा, नई ऊंचाइयां छूते रहें।”