उत्तर कोरिया ने मंगलवार को एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागी, जो जापान के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में जा गिरी। इसकी सूचना जापान और दक्षिण कोरिया ने दी।
खबरों के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने अपने क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों पर हमला करने वाले हथियारों का परीक्षण करना शुरू कर दिया है।
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दि है कि उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल दागी है, जो जापान के ऊपर गुजरते हुए प्रशांत महासागर में गिरी है।
उत्तर कोरिया की इस हरकत के बाद जापान के अधिकारियों ने आस-पास की इमारतों को खाली करने के लिए पहले से ही ‘जे -अलर्ट’ जारी कर दिया है। बता दें कि जापान में ऐसा अलर्ट 2017 के बाद जारी किया गया है।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परीक्षण की कड़ी निंदा की।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ चर्चा की जाएगी।
बता दें कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद जापान में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। जापान कैबिनेट के मुख्य सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने जानकारी दी। मात्सुनो ने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल 22 मिनट तक हवा में रही फिर देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर समुद्र में गिरी।