India-Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लक्ष्यद्वीप (Lakshadweep) यात्रा का असर मालदीव (Maldives) तक में दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी की लक्ष्यद्वीप की यात्रा से बिलबिलाए मालदीव ने अपने तीन मंत्रियों….मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित कर दिया।
मालदीव सरकार की तरफ से यह कदम पीएम मोदी की हाल ही में लक्षद्वीप यात्रा के बाद उन पर ‘अपमानजनक टिप्पणियों’ के लिए उठाया गया है।
स्थानीय मीडिया एटोल टाइम्स ने मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील के हवाले से कहा, “टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार सभी सरकारी अधिकारियों को उनके पद से तुरंत निलंबित कर दिया गया है।”
मालदीव कैबिनेट के निलंबित उप मंत्री में से एक हसन जिहान ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्थानीय मीडिया ट्वीट का हवाला दिया था और इस खबर को “फर्जी” बताया था।
इससे पहले, मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर सरकार में मंत्री मरियम शिउना की टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट किया।
मालदीव सरकार ने भारत से पर्यटकों की बुकिंग कैंसलेशन में अचानक वृद्धि देखते हुए कहा कि वे ऐसी “अपमानजनक टिप्पणी” करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: PM Modi की lakshadweep यात्रा से बिलबिलाया Maldives, हजारों भारतीयों ने रद्द की यात्रा, Akshay Kumar ने भी किया ट्वीट
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, “हम “दूसरे देश के नेताओं और उच्च पद विराजमान व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर अपमानजनक टिप्पणियों” से अवगत हैं। ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार का इन विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।”
मरियम शिउना की पोस्ट में पीएम मोदी की हाल की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरें थीं। हालांकि, इस पोस्ट को अब डिलीट कर दिया गया है। मालदीव की यूथ एम्पावरमेंट, इन्फॉर्मेशन और आर्ट्स डिप्टी मिनिस्टर ने पीएम मोदी के लिए ‘जोकर’ और ‘इजरायल की कठपुतली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।
मालदीव के मंत्रियों के बयान के बाद सोशल मीडिया मंचों पर दावा किया गया है कि इस घटनाक्रम के बाद भारतीय पर्यटकों ने 8,000 से ज्यादा होटल बुकिंग के साथ 2,500 उड़ानों को रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें: भारत-ब्रिटेन रक्षा उद्योग संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से लंदन जायेंगे राजनाथ
इससे पहले रविवार को पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणियों को “चौंकाने वाला” बताया और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार से इन टिप्पणियों से दूरी बनाने की सलाह दी।