facebookmetapixel
बड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिम

ओएनजीसी की पाइप से जुड़ी लेटन की लाइन

Last Updated- December 05, 2022 | 5:01 PM IST

लेटन इंटरनेशनल ने भारत में समुद्रगामी पाइपलाइनों के निर्माण के लिए 72 करोड़ डॉलर का अनुबंध हासिल किया है।


कंपनी देश में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के लिए पाइपलाइनों का निर्माण करेगी। इस पीआरपी 2 परियोजना के तहत कंपनी को भारत में 200 किलो मीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण करना है। इस पाइपलाइन को मुंबई के तट से 80 किमी की दूरी पर मुंबई हाई फील्ड में बनाया जाना है।


इस परियोजना पर काम इस वर्ष नवंबर तक शुरू किया जाना है। पाइपलाइन के निर्माण का काम नवंबर से मई के बीच अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाना है।पाइपलाइन के निर्माण का पहला चरण मई 2009 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। वहीं दूसरा चरण 2010 और तीसरा चरण 2011 तक पूरा किए जाने की योजना है।
लेटन इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक डेविड सावाजे ने कहा कि इस योजना से कंपनी की भारत में कार्यप्रणाली को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी।


उन्होंने कहा, ”तेल एवं गैस क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमारी क्षमताएं बढ़ी हैं और इस ओएनजीसी की इस परियोजना को हासिल करने से हमें काफी उत्साह है।” उन्होंने साथ ही कहा कि ओएनजीसी की यह दूसरी पाइपलाइन रिप्लेसमेंट परियोजना है और आने वाले समय में ऐसी परियोजनाओं के और बढ़ने की संभावना है। डेविड ने साथ ही कहा कि इस परियोजना को हासिल करने के बाद उनके पास वर्तमान में उपलब्ध परियोजनाओं का कुल मूल्य 3.2 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले कुछ समय में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।


उन्होंने कहा कि कंपनी अरब की खाड़ी में भी उपलब्ध कुछ संभावनाओं पर नजर गड़ाए बैठी है। डेविड ने कहा कि भारत तेल एवं गैस क्षेत्र में उनकी कंपनी के लिए एक उभरता हुआ बाजार है और उसे इससे आगे काफी उम्मीदे भी हैं। कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि वह यातायात ढांचागत सेवाओं के विकास में भी दिलचस्पी रखती है।


खासतौर पर उसकी चाहत रेल, आवासीय, औद्योगिक और व्यापारिक इमारतों के निर्माण की भी है।गौरतलब हैकि लेटन की तेल एवं गैस इकाई ने भारत में खासी प्रगति की है। कंपनी भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोच्चि रिफायनरीज के लिए दो तेल पाइपलाइनों का निर्माण कर चुकी है। दूसरी ओर ओएनजीसी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी तेल एवं गैस शोधन और उत्पादन कंपनी है।

First Published - March 25, 2008 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट