बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज (PNC Financial Services) ने रविवार को फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को फर्स्ट रिपब्लिक बैंक खरीदने के लिए बोली जमा कर दी है।
मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के अनुसार, दोनों बैंकों ने फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को बोलियां जमा कीं, जो फर्स्ट रिपब्लिक को सीज कर बेचने की तैयारी कर रहा है।
बैंक के लिए अंतिम बोली शाम चार बजे जमा की गई। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, विजेता बोलीदाता की घोषणा रविवार देर रात तक की जा सकती है।
द न्यू यॉर्क टाइम्स ने बताया कि 24 अप्रैल से सैन फ्रांसिस्को स्थित बैंक के शेयरों में 75 प्रतिशत की गिरावट के बाद रविवार की बोली लगाई गई।
अखबार के मुताबिक, तभी बैंक ने खुलासा किया कि ग्राहकों ने उसकी आधी से ज्यादा जमा राशि निकाल ली है।शुरुआती गिरावट के बाद से बैंक के स्टॉक के प्राइस में 97 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है।