facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Israel-Hamas War: बाइडन ने कहा कि युद्ध के प्रति नेतन्याहू का रवैया एक गलती है, दोनों सहयोगियों के बीच दरार बढ़ी

Israel-Hamas War: इजराइल पर गत सात अक्टूबर को किये गये घातक आतंकी हमले के बाद से बाइडन हमास के खिलाफ इजराइल द्वारा युद्ध छेड़ने के समर्थक रहे हैं।

Last Updated- April 10, 2024 | 7:19 PM IST
बाइडन ने कहा कि युद्ध के प्रति नेतन्याहू का रवैया एक गलती है, दोनों सहयोगियों के बीच दरार बढ़ी , Biden said that Netanyahu's attitude towards war is a mistake, the rift between the two allies increased

Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में युद्ध से निपटने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के रवैये को एक गलती करार देते हुए उनकी सरकार से गाजा में बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाने का आह्वान किया। बाइडन के इस रुख से इजरायल पर संघर्ष विराम के लिए दबाव बढ़ने के साथ ही एक-दूसरे के कट्टर समर्थक दोनों सहयोगियों के बीच दरार बढ़ गई है।

युद्ध लंबा खिंचने के कारण हालात बदतर हो गए हैं। इजराइल पर गत सात अक्टूबर को किये गये घातक आतंकी हमले के बाद से बाइडन हमास के खिलाफ इजराइल द्वारा युद्ध छेड़ने के समर्थक रहे हैं। लेकिन हाल के सप्ताह में नेतन्याहू को लेकर उनका धैर्य टूटता दिखाई दिखा और अमेरिकी प्रशासन ने इजराइल के प्रति कठोर रुख अपनाया है। इससे दोनों देशों के बीच दशकों पुराने सहयोग को झटका लगा है और युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजराइल को अलग-थलग पड़ने का खतरा बढ़ गया है।

सबसे गंभीर असहमति दक्षिणी गाजा शहर रफह में इजराइल के हमले की योजना पर है और उसके बाद से दरार और बढ़ गई है। यह दरार पिछले सप्ताह एक सहायता काफिले पर इजरायली हवाई हमले के कारण और गहरा गयी, जिसमें ‘फूड चैरिटी वर्ल्ड सेंट्रल किचन’(डब्ल्यूसीके) के सात कर्मचारी मारे गए जिनमें से से अधिकतर विदेशी हैं। इजराइल ने कहा कि मौतें अनजाने में हुईं, लेकिन बाइडन रुष्ट हो गये।

बाइडन का पूर्व में रिकॉर्ड किया गया एक साक्षात्कार मंगलवार देर रात को प्रसारित किया गया जिसमें उनकी टिप्पणियां गाजा में लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने को लेकर इजराइल और अमेरिका के बीच मतभेदों को उजागर करती हैं। बाइडन ने डब्ल्यूसीके हमले के दो दिन बाद यह साक्षात्कार दिया था।

गाजा में एक महीने से चल रहे युद्ध के कारण आसन्न अकाल की चेतावनी दी गई है। बाइडन ने स्पेनिश भाषा के प्रसारक यूनीविजन से कहा,“वह जो कर रहे हैं वह एक गलती है। मैं उनके रवैये से सहमत नहीं हूं।’’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या नेतन्याहू राष्ट्रीय हित के बजाय अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाए रखने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Also read: Ireland: आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने Simon Harris, PM Modi ने दी बधाई

बाइडन ने कहा कि इजराइल को संघर्ष विराम के लिए सहमत होना चाहिए और संकटग्रस्त गाजा में छह से आठ महीने में राहत सामग्री की बड़ी मात्रा में आपूर्ति करने के साथ अन्य देशों को क्षेत्र में पहुंचकर राहत सामग्री वितरित करने की अनुमति दे। उन्होंने कहा कि इसे अभी किया जाना चाहिए। इजराइल और हमास वर्तमान में हमास और अन्य लोगों द्वारा पकड़े गए बंधकों की रिहाई के बदले में संघर्षविराम के लिए बातचीत कर रहे हैं। लेकिन सर्वाधिक प्रभावित उत्तरी गाजा में फलस्तीनियों की वापसी सहित प्रमुख मुद्दों से दोनों पक्ष अभी बहुत दूर हैं।

नेतन्याहू ने युद्ध में ‘संपूर्ण जीत’ हासिल करने का संकल्प लिया है। उन्होंने हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने का वादा किया है। उन्होंने सात अक्टूबर के हमले की पुनरावृत्ति को रोकने और बंधकों को वापस लाने का वादा किया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगातार लड़ाई में 33,200 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं जो अपनी गणना में नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है। उसका कहना है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। इजराइल ने बिना कोई सबूत दिए कहा है कि उसने लगभग 12,000 आतंकवादियों को मार गिराया है।

First Published - April 10, 2024 | 7:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट