facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलाव

इराक ने अपने राजदूत को वापस बुलाया, ईरान के प्रतिनिधि को तलब किया

इराक ने ईरान के दूतावास के प्रभारी को भी तलब किया। इराक के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

Last Updated- January 16, 2024 | 8:30 PM IST
iran airstrike

ईरान द्वारा उत्तरी इराक के इरबिल में गत रात किए गए हमले के विरोध में इराक ने मंगलवार को तेहरान में नियुक्त अपने राजदूत को सलाह-मशविरा के लिए वापस बुला लिया। इसके साथ ही इराक ने ईरान के दूतावास के प्रभारी को भी तलब किया। इराक के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के मुताबिक ईरान के इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई। इराक के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ईरान का यह हमला ‘‘इराक की संप्रभुत्ता का घोर उल्लंघन है और अच्छे पड़ोसी देश के सिद्धांत और अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत है और यह क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा है।’’

ईरान ने सोमवार देर रात इरबिल स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के पास मिसाइलें दागी थी और दावा किया था कि उसने ईराक के अर्ध स्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इरबिल में इजराइल के ‘जासूसी मुख्यालय’ और उत्तरी सीरिया में सक्रिय चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह को निशाना बनाया है।

ईरान के रिवल्यूशनरी गार्ड ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि उसने सीरिया के इदलिब में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर चार मिसाइल दागी थीं और 11 बैलेस्टिक मिसाइल उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान में दागी थीं जो इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के ठिकाने को लक्षित थीं।

इराकी अधिकारियों ने इमारत के मोसाद से जुड़े होने का खंडन किया है। विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने गए कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरुर बरजानी ने दावोस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इन हमलों का कोई कारण नहीं है और न ही कोई बहाना। इन हमलों का जवाब दिया जाएगा।’’

First Published - January 16, 2024 | 8:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट