facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

मॉरीशस में बुनियादी ढांचा मजबूत करेगा भारत

PM मोदी ने जल पाइपलाइन, मेट्रो, न्यायालय भवन जैसी कई परियोजनाओं का ऐलान किया, मॉरीशस के राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित

Last Updated- March 12, 2025 | 10:36 PM IST
India-Mauritius

भारत संसद भवन के निर्माण समेत मॉरीशस के बुनियादी ढांचा विकास में सहयोग करेगा। अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस द्वीपीय देश में 100 किलोमीटर लंबी जल पाइपलाइन के आधुनिकीकरण के साथ-साथ कई परियोजनाओं का ऐलान एवं उद्घाटन किया। दोनों देशों ने अपने रणनीतिक संबंधों का विस्तार करते हुए व्यापार एवं समुद्री सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें सीमा पार लेनदेन के लिए राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देना, समुद्री डेटा साझा करना, धनशोधन से निपटने में संयुक्त कार्य और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना शामिल है।

पोर्ट लुई की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से वार्ता के बाद मोदी ने ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए भारत के नए दृष्टिकोण की घोषणा की और इसे महासागर या क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति (म्यूचुअल एंड होलिस्टिक एडवांस्मेंट फॉर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ एक्रॉस रीजन्स) नाम दिया।

यह नीतिगत दृष्टिकोण हिंद महासागर में अपने प्रभाव का विस्तार करने के चीन के अथक प्रयासों की पृष्ठभूमि में आया है। मोदी ने कहा कि एक स्वतंत्र, मुक्त, सुरक्षित और संरक्षित हिंद महासागर भारत और मॉरीशस की साझा प्राथमिकता है। उन्होंने और रामगुलाम ने इस बात पर सहमति जताई कि रक्षा सहयोग एवं समुद्री सुरक्षा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने अपने मीडिया वक्तव्य में कहा, ‘हम मॉरीशस के विशेष आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

प्रधानमंत्री ने भारत की सहायता से मॉरीशस में क्रियान्वित की जाने वाली कई विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 100 किलोमीटर लंबी जल पाइपलाइन के आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामुदायिक विकास परियोजनाओं के दूसरे चरण में 50 करोड़ मॉरीशस रुपये की नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

उन्होंने मॉरीशस में भारत से सहायता प्राप्त विभिन्न परियोजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें ‘मॉरीशस में गति के लिए मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सर्वोच्च न्यायालय भवन, बेहतर आवास के लिए सामाजिक आवास, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईएनटी अस्पताल, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘यूपीआई’ (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और रुपे कार्ड शामिल हैं।’ मोदी और रामगुलाम ने मॉरीशस को ‘अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा एवं नवाचार संस्थान’ भी समर्पित किया।

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे। प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ से भी सम्मानित किया गया। दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

First Published - March 12, 2025 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट