facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस प्रतिबंध 23 अगस्त तक बढ़ाया

NOTAM (Notice to Airmen) एक आधिकारिक सूचना होती है जो विमानों की आवाजाही से संबंधित अस्थायी बदलावों को दर्शाती है।

Last Updated- July 23, 2025 | 8:52 PM IST
PIA

भारत सरकार ने पाकिस्तान-आधारित नागरिक और सैन्य विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध (NOTAM) को 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक आधिकारिक बयान और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। मंत्री मोहोल ने कहा, “यह विस्तार रणनीतिक और सुरक्षा संबंधी विचारों के अनुरूप है। परिस्थितियों के अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।”

क्या है NOTAM और क्या हैं इसके मायने?

NOTAM (Notice to Airmen) एक आधिकारिक सूचना होती है जो विमानों की आवाजाही से संबंधित अस्थायी बदलावों को दर्शाती है। इस आदेश के तहत अब पाकिस्तान-पंजीकृत विमान, पाकिस्तानी एयरलाइंस द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या किराए पर लिए गए विमान, और सैन्य उड़ानों को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

प्रतिबंध कब और क्यों लगाए गए?

इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था। इसके बाद भारत ने 23 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिनमें शामिल हैं:

  • सिंधु जल संधि का निलंबन
  • अटारी बॉर्डर क्रॉसिंग का बंद किया जाना
  • द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड करना
  • पाकिस्तानी हवाई जहाजों के लिए भारतीय एयरस्पेस को बंद करना

भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। यह सैन्य ऑपरेशन भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के तालमेल से चलाया गया।

Also Read | ब्रिटेन, मालदीव की आधिकारिक यात्रा के लिए पीएम मोदी रवाना, द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने की तैयारी

संसद में होगी बहस, विपक्ष ने की पीएम की उपस्थिति की मांग

मॉनसून सत्र के दौरान संसद में 16 घंटे की चर्चा का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों पर व्यापक बहस की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूके और मालदीव दौरे (23-26 जुलाई) के कारण यह चर्चा अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी। विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग की है। विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव दाखिल कर पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर तत्काल चर्चा की मांग की है

First Published - July 23, 2025 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट