facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

सैम ऑल्टमैन को OpenAI से बाहर निकालने वाले इल्या सुतस्केवर ने दिया इस्तीफा, जानें कौन हैं वह?

रूस, इज़राइल और कनाडा की नागरिकता रखने वाले सुतस्केवर AI के क्षेत्र में एक जाना माना नाम हैं।

Last Updated- May 15, 2024 | 4:57 PM IST
OpenAI Atlas Browser

OpenAI के को-फाउंडर और मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुतस्केवर ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को दी। सुतस्केवर ने कंपनी के साथ लगभग एक दशक का सफर तय किया है। उन्होंने अपने फैसले की घोषणा X पर करते हुए लिखा कि उनका मानना है कि OpenAI सैम अल्टमैन के नेतृत्व में सुरक्षित और फायदेमंद आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) का निर्माण करेगा।

OpenAI छोड़ने के बाद इल्या सुतस्केवर ने अपने पूर्व सहयोगियों और कंपनी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि OpenAI के सह-संस्थापक और अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात थी। उन्होंने कंपनी में मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

सुतस्केवर ने यह भी बताया कि वह OpenAI में बिताए गए समय को याद रखेंगे और वह अपने भविष्य के प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, लेकिन अभी ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सही समय पर इस बारे में जरूर बताएंगे।

OpenAI ने मंगलवार को अपने ब्लॉग पर घोषणा की थी कि सुतस्केवर कंपनी छोड़ रहे हैं। उनकी जगह रिसर्च डायरेक्टर जैकब पचॉकी लेंगे। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सुतस्केवर के जाने पर कहा, “OpenAI उनके बिना वैसा नहीं होता जैसा वह है।”

कौन हैं इल्या सुतस्केवर?

इल्या सुतस्केवर का जन्म 1986 में रूस के निज़नी नोवगोरोड शहर में हुआ था। टोरंटो विश्वविद्यालय से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी हासिल की, जहां उन्होंने न्यूरल नेटवर्क पर रिसर्च की। इसके बाद गूगल ब्रेन लैब में भी उन्होंने AI के विकास में अहम योगदान दिया। 2015 में एलोन मस्क द्वारा OpenAI में शामिल होने के लिए चुने गए सुतस्केवर ने कंपनी के शुरुआती दौर में रिसर्च डायरेक्टर के रूप में काम किया।

2023 में सुतस्केवर OpenAI के बोर्ड में शामिल हुए। हालांकि उसी साल कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास की रफ्तार को लेकर OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन से उनकी असहमति सामने आई। नवंबर 2023 में बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर करने का फैसला लिया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद अपना रुख बदल लिया।

उन्होंने ऑल्टमैन की वापसी की मांग करते हुए एक लेटर पर साइन किए और बोर्ड के अपने फैसले पर खेद भी जताया। रूस, इज़राइल और कनाडा की नागरिकता रखने वाले सुतस्केवर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में एक जाना माना नाम हैं।

ऑल्टमैन के कंपनी में वापस आने के बाद, उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि सुतस्केवर अब बोर्ड के सदस्य नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा था कि इस बारे में बातचीत चल रही है कि OpenAI में सुतस्केवर किस रोल में रहेंगे। इससे कयास लगाए जाने लगे कि सुतस्केवर का कंपनी में भविष्य अनिश्चित है। आज उन्होंने अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।

First Published - May 15, 2024 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट