facebookmetapixel
JIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझHindustan Zinc Q3 Results: चांदी बनी कमाई की मशीन, मुनाफा 46% उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाडॉलर को चुनौती की तैयारी, ब्रिक्स डिजिटल मुद्राओं को जोड़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने दिया प्रस्तावअमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने के लिए SEZ नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, बजट में हो सकती है घोषणारणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेतभारत की रफ्तार पर IMF का भरोसा, 2026-27 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 6.4%PNB Q3 Results: बैंक ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, लाभ 13.1% के उछाल के साथ ₹5,000 करोड़ के पारबजट 2026 को भारत के R&D इकोसिस्टम की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए

सैम ऑल्टमैन को OpenAI से बाहर निकालने वाले इल्या सुतस्केवर ने दिया इस्तीफा, जानें कौन हैं वह?

रूस, इज़राइल और कनाडा की नागरिकता रखने वाले सुतस्केवर AI के क्षेत्र में एक जाना माना नाम हैं।

Last Updated- May 15, 2024 | 4:57 PM IST
OpenAI Atlas Browser

OpenAI के को-फाउंडर और मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुतस्केवर ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को दी। सुतस्केवर ने कंपनी के साथ लगभग एक दशक का सफर तय किया है। उन्होंने अपने फैसले की घोषणा X पर करते हुए लिखा कि उनका मानना है कि OpenAI सैम अल्टमैन के नेतृत्व में सुरक्षित और फायदेमंद आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) का निर्माण करेगा।

OpenAI छोड़ने के बाद इल्या सुतस्केवर ने अपने पूर्व सहयोगियों और कंपनी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि OpenAI के सह-संस्थापक और अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात थी। उन्होंने कंपनी में मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

सुतस्केवर ने यह भी बताया कि वह OpenAI में बिताए गए समय को याद रखेंगे और वह अपने भविष्य के प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, लेकिन अभी ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सही समय पर इस बारे में जरूर बताएंगे।

OpenAI ने मंगलवार को अपने ब्लॉग पर घोषणा की थी कि सुतस्केवर कंपनी छोड़ रहे हैं। उनकी जगह रिसर्च डायरेक्टर जैकब पचॉकी लेंगे। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सुतस्केवर के जाने पर कहा, “OpenAI उनके बिना वैसा नहीं होता जैसा वह है।”

कौन हैं इल्या सुतस्केवर?

इल्या सुतस्केवर का जन्म 1986 में रूस के निज़नी नोवगोरोड शहर में हुआ था। टोरंटो विश्वविद्यालय से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी हासिल की, जहां उन्होंने न्यूरल नेटवर्क पर रिसर्च की। इसके बाद गूगल ब्रेन लैब में भी उन्होंने AI के विकास में अहम योगदान दिया। 2015 में एलोन मस्क द्वारा OpenAI में शामिल होने के लिए चुने गए सुतस्केवर ने कंपनी के शुरुआती दौर में रिसर्च डायरेक्टर के रूप में काम किया।

2023 में सुतस्केवर OpenAI के बोर्ड में शामिल हुए। हालांकि उसी साल कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास की रफ्तार को लेकर OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन से उनकी असहमति सामने आई। नवंबर 2023 में बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर करने का फैसला लिया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद अपना रुख बदल लिया।

उन्होंने ऑल्टमैन की वापसी की मांग करते हुए एक लेटर पर साइन किए और बोर्ड के अपने फैसले पर खेद भी जताया। रूस, इज़राइल और कनाडा की नागरिकता रखने वाले सुतस्केवर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में एक जाना माना नाम हैं।

ऑल्टमैन के कंपनी में वापस आने के बाद, उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि सुतस्केवर अब बोर्ड के सदस्य नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा था कि इस बारे में बातचीत चल रही है कि OpenAI में सुतस्केवर किस रोल में रहेंगे। इससे कयास लगाए जाने लगे कि सुतस्केवर का कंपनी में भविष्य अनिश्चित है। आज उन्होंने अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।

First Published - May 15, 2024 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट