facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Luxembourg Business Visa के नाम पर करोड़ों की ठगी, कैसे शिकार हो जाते हैं लोग

लक्समबर्ग एम्बेसी ने साफ किया है कि वे किसी एजेंट के माध्यम से वीज़ा जारी नहीं करते और कोई ई-वीज़ा सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Last Updated- August 11, 2025 | 4:49 PM IST
H-1B visa rules: Impact of visa strictness will be visible on IT firms H-1B visa rules: आईटी फर्मों पर दिखेगा वीजा सख्ती का असर

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने यूरोपीय देश लक्समबर्ग (Luxembourg) के फर्जी बिजनेस वीज़ा दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में मुंबई निवासी तबरेज़ कश्मीरी और उनके तीन साथी — मयंक भारद्वाज, तेजेन्द्र उर्फ किशन गज्जर और मनीष पटेल को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी अहमदाबाद और गांधीनगर के रहने वाले हैं।

ATS को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी वीज़ा दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। पूछताछ में मयंक भारद्वाज और किशन गज्जर ने कुबूल किया कि उन्होंने चार लोगों से ₹8 लाख से ₹12 लाख तक वसूले थे। मनीष पटेल क्लाइंट्स लाता था जबकि तबरेज़ वीज़ा “प्रोसेसिंग” का काम संभालता था।

ATS ने इन आरोपियों द्वारा जारी किए गए पांच वीज़ा की जांच के लिए उन्हें नई दिल्ली स्थित लक्समबर्ग एम्बेसी भेजा, जहां से पुष्टि हुई कि ये सभी वीज़ा फर्जी हैं। जांच में पता चला कि आरोपी अब तक 43 लोगों को ठग चुके थे और करीब ₹38.5 लाख की ठगी कर चुके थे।

लक्समबर्गएम्बेसी ने साफ किया है कि वे किसी एजेंट के माध्यम से वीज़ा जारी नहीं करते और कोई ई-वीज़ा सुविधा उपलब्ध नहीं है। सभी शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म वीज़ा केवल VFS Global के जरिए ही प्राप्त किए जा सकते हैं।

लक्समबर्ग का बिजनेस वीज़ा एक शॉर्ट-स्टे शेंगेन वीज़ा (Type C) होता है, जो अधिकतम 90 दिनों के लिए मान्य होता है। यह वीज़ा गैर-ईयू नागरिकों, जैसे कि भारतीयों के लिए होता है, जो मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस, बिजनेस डील्स या इन-हाउस सर्विसेज देने के लिए यात्रा करना चाहते हैं।

वीज़ा शुल्क:

  • वयस्कों के लिए €90 (लगभग ₹7,500)
  • 6–12 वर्ष के बच्चों के लिए ₹3,500
  • 6 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं
  • इसके अलावा ₹2,112 की सेवा शुल्क और वैकल्पिक सुविधाओं जैसे कूरियर, SMS अलर्ट, प्रीमियम लाउंज आदि का अतिरिक्त शुल्क

वीजा के लिए लगनेवाले कागजात: 

  • भरा हुआ और साइन किया हुआ वीज़ा फॉर्म
  • दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
  • मान्य पासपोर्ट (अंतिम 10 वर्षों में जारी हुआ हो और यात्रा समाप्ति के बाद 3 महीने तक वैध हो)
  • फ्लाइट और होटल बुकिंग
  • बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर
  • बिजनेस इनविटेशन लेटर
  • ट्रैवल इंश्योरेंस (कम से कम €30,000 का कवरेज)

वीएफएस ग्लोबल केंद्रों के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ये केंद्र अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे सहित कई शहरों में हैं। डिप्लोमैटिक पासपोर्ट धारक सीधे नई दिल्ली स्थित लक्सरबर्ग एम्बेसी में आवेदन कर सकते हैं।

Also Read | Trump Tariff: अब निर्यातकों को लोन देने से घबरा रहे हैं बैंक, पैसा डूबने का है खतरा

किंग स्टब एंड कसीवा लॉ फर्म की पार्टनर दीपिका कुमारी के मुताबिक, केवल वे एजेंट जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के तहत Emigration Act, 1983 के अनुसार रजिस्टर्ड हैं, उन्हें विदेश प्लेसमेंट सेवाएं देने का अधिकार है।

फर्जी वीज़ा घोटाले जैसी धोखाधड़ी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 316 (धोखाधड़ी), 359 और 360 (मानव तस्करी) के तहत कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

MEA के eMigrate पोर्टल पर जाकर वैध एजेंट की सूची देखी जा सकती है:

  1. वेबसाइट खोलें: www.emigrate.gov.in
  2. ‘Recruiting Agents’ टैब पर क्लिक करें
  3. ‘List of Active RA’ से अधिकृत एजेंट की सूची देखें

First Published - August 11, 2025 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट