facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर आग से हड़कंप, भारत की 37 उड़ानें प्रभावित; यात्रियों को हुई परेशानी

भारत और हीथ्रो के बीच 98 उड़ानें संचालित करने वाली ब्रिटिश एयरवेज ने एक्स पर कहा कि हीथ्रो से सफर शुरू करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे शुक्रवार को यात्रा न करें।

Last Updated- March 21, 2025 | 11:40 PM IST
Airport
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

ब्रिटेन के लंदन ​स्थित हीथ्रो हवाई अड्डे के एक विद्युत उपकेंद्र में आग लगने से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण उड़ानों का संचालन शुक्रवार को रोक दिया गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना के कारण भारत से संचालित होने वाली 37 उड़ानें प्रभावित हुईं। इनमें कई देर से चलीं तो कई को रद्द करना पड़ा। भारत और यूरोप के बीच महत्त्वपूर्ण प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हीथ्रो हवाई अड्डे पर इस रूट से सबसे अ​धिक फ्लाइट आती जाती हैं।

एयरपोर्ट ऑपरेटर ने शुक्रवार सुबह एक्स पर कहा, ‘बिजली उपकेंद्र में आग लगने के कारण हीथ्रो एयरपोर्ट पर विद्युत आपूर्ति बा​धित हो गई। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डा 21 मार्च को रात 11.59  बजे तक बंद रहेगा। या​त्री इस दौरान एयरपोर्ट के लिए न निकलें। ताजा जानकारी के लिए संबं​धित एयरलाइंस से संपर्क में बने रहें।’ हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा देने वाले दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यहां से प्रतिदिन लगभग 1,280 उड़ानें संचालित होती हैं। भारत से भी हर रोज यहां 37 उड़ानें आती-जाती हैं। विमानन क्षेत्र पर नजर रखने वाली फर्म सिरियम के अनुसार भारत-हीथ्रो रूट पर एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज, वर्जिन एटलांटिक और एयर कनाडा जैसी चार एयरलाइनें सेवाएं देती हैं।

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली एआई129 उड़ान मुंबई लौट रही है, जबकि दिल्ली से एआई161 उड़ान को फ्रैंकफर्ट भेजा गया है। इसके साथ लंदन हीथ्रो से आने-जाने वाली एआई 111 समेत हमारी सभी शेष उड़ानें 21 मार्च के लिए रद्द कर दी गई हैं। सेवाएं बहाल होने के बारे में अगली सूचना से यात्रियों को ​अवगत करा दिया जाएगा। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि लंदन गैटविक के लिए उसकी उड़ानें अप्रभावित रहेंगी।’ फ्लाइटरडार 24 डॉटकॉम के अनुसार आग लगने के बाद जिस समय हवाई अड्डे पर संचालन बंद करने की घोषणा की गई, उस समय दुनिया भर से 120 विमान हीथ्रो आने के लिए उड़ान भर चुके थे। सूचना फैलते ही इन सभी विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ा गया या वापस उसी हवाई अड्डे पर भेजने का निर्देश दिया गया जहां से उड़ान भरी थी।

भारत और हीथ्रो के बीच 98 उड़ानें संचालित करने वाली ब्रिटिश एयरवेज ने एक्स पर कहा कि हीथ्रो से सफर शुरू करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे शुक्रवार को यात्रा न करें। विमान संचालन शुरू होने के बारे में अगली सूचना जल्द साझा की जाएगी।

 ब्रिटिश एयरवेज के पास भारत और एलएचआर के बीच प्रतिदिन आठ उड़ानें हैं जबकि वर्जिन अटलांटिक के पास दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से एलएचआर के लिए प्रतिदिन पांच उड़ानें हैं। विमानन विश्लेषण फर्म सिरियम ने कहा कि लगभग 1,45,000 से अधिक यात्री इस घटना की वजह से प्रभावित हो सकते हैं। ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद होने से उसके उड़ान कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमारे पास हीथ्रो को शुक्रवार को पूरे दिन के लिए बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ उसने कहा, ‘हमें अगले दिनों के दौरान बड़े व्यवधान की आशंका है, ऐसे में यात्रियों को तब तक किसी भी परिस्थिति में हवाई अड्डे पर नहीं आना चाहिए जब तक वह फिर से नहीं खुल जाता।’

इस साल जनवरी में यह सबसे व्यस्त रहा और 63 लाख से अधिक यात्री यहां आए। यह संख्या पिछले साल की इसी अवधि से पांच प्रतिशत अधिक है। जनवरी लगातार 11वां महीना रहा जब औसतन प्रतिदिन 2,00,000 से अधिक यात्री यहां आए। लंदन अग्निशमन विभाग ने बताया कि गुरुवार देर रात लगी आग को काबू करने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और लगभग 70 अग्निशमन कर्मी घटना स्थल पर भेजे गए थे। 

लंदन महानगर पुलिस ने कहा है कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर लगी लगी आग में अभी तक किसी गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन आतंकवाद के मामलों के विशेषज्ञ इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। 

First Published - March 21, 2025 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट