facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

Hawaii wildfire: हवाई के जंगलो में भीषण आग से 36 की मौत, लोगों ने समुद्र में कूद बचाई जान

अमेरिका के प्रेजिडेंट जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि उन्होंने सभी उपलब्ध फेडरल एजेंसियों को मदद करने का आदेश दिया है।

Last Updated- August 10, 2023 | 5:12 PM IST

Hawaii Wildfire: हवाई (Hawaii) के माउई काउंटी में लाहिना के जंगलों में आग इस कदर फैल गई की देखते ही देखते इसमें कई लोग झुलस गए और कम से कम 36 की मौत हो गई। जंगल में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि सदियों पुराने शहर के कुछ हिस्से जलकर ख़ाक हो गए।

शहर के कई हिस्से आग की चपेट में

लाहिना की आग पूरे द्वीप में फैल गई जिसे देख कई हजार हवाई निवासियों ने माउई पर अपने घरों से भागने की कोशिश की। हालांकि, 36 लोगों की मौत हो गई और शहर के कई हिस्से आग की चपेट में आ गए।

उई काउंटी ने बुधवार शाम अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि दक्षिण की ओर से गुजर रहे डोरा तूफान के कारण जंगलों में लगी आग भड़क उठी जिससे कई कारें जल गई तथा कई ऐतिहासिक इमारतें मलबे के ढ़ेर में तब्दील हो गये।

जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे लोग

बयान के अनुसार, रात भर आग की लपटें उठती रहीं जिससे जान बचाने के लिये बच्चों और बढ़ो को समुद्र में घुसना पड़ा। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि आग की वजह से 271 ढांचे क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए तथा दर्जनों लोग घायल हो गए।

बाइडेन का फेडरल एजेंसियों को मदद करने का निर्देश

अमेरिका के प्रेजिडेंट जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि उन्होंने सभी उपलब्ध फेडरल एजेंसियों को मदद करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हवाई नेशनल गार्ड ने माउई पर आग बुझाने के साथ-साथ तलाश और बचाव प्रयासों में मदद के लिए चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है।

बाइडेन ने बयान में कहा,”लोगों ने अपने घरों, कारोबार और समुदायों को नष्ट होते देखा है। हमारी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं।”

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जताया दुख

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama), जिनका जन्म हवाई में हुआ था, ने सोशल मीडिया पर कहा कि ऐसी जगह से आने वाली कुछ तस्वीरों को देखना बहुत कठिन है। यह जगह कई लोगों के लिए बहुत खास है।

First Published - August 10, 2023 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट