इंटरनेट सर्च इंजन गूगल इंक ने अपने लोकप्रिय मैपिंग कार्यक्रम में एक नई खूबी का खुलासा किया है। कंपनी दुनिया भर में चल रही शरणार्थियों की गतिविधियों पर नजर रख सकेगी।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूनएचसीआर) गूगल के साथ इस परियोजना पर कार्य कर रहा है। परियोजना के मुताबिक इस तरह के मानचित्र मानवीय अभियानों में मदद करेंगे। हिंसा के कारण अपना घर छोड़ चुके लाखों लोगों को समझने में भी यह सहायक होंगे।
उपयोगकर्ता गूगल अर्थ साफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकेंगे और उसमें दारफुर इराक और कोलंबिया में शरणार्थियों के प्रमुख केंद्रों की तस्वीरें देख सकेंगे। संरा की शरणार्थी एजेंसी से मिली जानकारी यह बताएगी कि शरणार्थी कहां से आए हैं और वे किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जागरूकता फैलाने स्वयंसेवकों को जोड़ने और दान को प्रोत्साहन देने के लिए कई गैर लाभकारी समूह गूगल के इस कार्यक्रम का इस्तेमाल कर रहे हैं।