बेयर स्टीयर्न्स के अधिग्रहण के लिए जेपी मॉर्गन की ओर से प्रस्तावित रकम को बढ़ाए जाने की खबर के बाद यूरोप और एशिया समेत विश्व भर के शेयर बाजारों में रोनक देखी गई।
खासतौर पर एशियाई शेयर बाजारों ने पिछले पांच हफ्तों में सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की। न्यूयार्क के डाउ जोंस स्टॉक्स 600 सूचकांक 2.6 फीसदी ऊपर रहा।वहीं दूसरी ओर लंदन के एफटीएसई 100 सूचकांक में 3.1 फीसदी की बढ़त देखी गई तो जर्मनी का डीएएकस सूचकांक 2.8 फीसदी चढ़ा।
एमएससीआई एशिया पैसिफिक सूचकांक में तो 14 फरवरी के बाद अब तक की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। यह सूचकांक 3.1 फीसदी ऊपर बंद हुआ।हांगकांग के हेंग सेंग सूचकांक में भी 6.4 फीसदी की मजबूत बढ़त दर्ज की गई।