facebookmetapixel
दिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्स

15 महीने की सजा, 2 घंटे में रिहा; साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के लिए सरकार ने ही चल दी चाल!

साउथ अफ्रीका की मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक अलायंस के नेता John Steenhuisen ने कहा, ‘आश्चर्य, आश्चर्य, वह एक नई नीति के पहले लाभार्थी हैं

Last Updated- August 11, 2023 | 8:11 PM IST
Former South African President Zuma taken back to prison and released again within 2 hours

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को उनकी पैरोल अवैध करार दिए जाने के बाद शुक्रवार को वापस जेल ले जाया गया, लेकिन जेलों में भीड़ कम करने के लिए शुरू किए गए एक नए कार्यक्रम के तहत उन्हें दो घंटे के भीतर फिर से रिहा कर दिया गया।

सरकार के इस फैसले को लेकर काफी सवाल किए जा रहे हैं कि क्या जुमा (81) को अदालत की अवमानना के मामले में 15 महीने की सजा से बचने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

जेलों में कैदियों की संख्या कम करने के कार्यक्रम को राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा द्वारा अधिकृत किया गया था और शुक्रवार को पहली बार इसे सार्वजनिक किया गया। हालांकि इसका लक्ष्य 9,400 से अधिक कैदियों को जेल से रिहा करना और उन्हें घर पर सुधारात्मक निगरानी में रखना है, पूर्व राष्ट्रपति जुमा इससे लाभान्वित होने वाले पहले व्यक्ति हैं।

13 महीने की बची थी जेल सजा

सुधार विभाग के कार्यवाहक राष्ट्रीय आयुक्त मक्गोथी थोबाकगले ने बताया कि जुमा ने अपनी सजा के शेष 13 महीने काटने के लिए सुबह करीब छह बजे क्वा-ज़ुलु नेटाल प्रांत में एस्टकोर्ट सुधार केंद्र पहुंचे, लेकिन सुबह सात बजे के कुछ देर बाद जब उनकी सजा में छूट की प्रक्रिया पूरी हो गई तो उन्हें रिहा कर दिया गया।

दक्षिण अफ्रीका की मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक अलायंस के नेता जॉन स्टीनहुइसन ने कहा, ‘आश्चर्य, आश्चर्य, वह एक नई नीति के पहले लाभार्थी हैं। यह न्याय प्रणाली में एक निंदनीय हेरफेर है।’

न्याय मंत्री रोनाल्ड लामोला ने कहा कि राष्ट्रपति रामफोसा ने संवैधानिक अधिकार के तहत अपने पूर्ववर्ती की सजा माफ करने का निर्णय लिया है।

रोनाल्ड लामोला ने कहा, ‘राष्ट्रपति का निर्णय देश भर में अपराधियों की सजा माफ करना है। यह पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के बारे में कोई विशिष्ट निर्णय नहीं है। यह देश भर के सभी अपराधियों के बारे में है।’

भ्रष्टाचार की जांच में गवाही देने के अदालती आदेश की अवहेलना करने पर जुमा को जुलाई 2021 में जेल भेज दिया गया था, लेकिन केवल दो महीने की सजा काटने के बाद उन्हें मेडिकल पैरोल पर रिहा कर दिया गया था।

जुमा हाल ही में रूस से लौटे हैं, जहां उन्होंने एक अज्ञात बीमारी का इलाज कराया है। उन पर एक अलग मामले में भ्रष्टाचार का मुकदमा भी चल रहा है। भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन्हें 15 साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है। जुमा को 2006 में एक मुकदमे में दुष्कर्म के आरोप से बरी कर दिया गया था, जिसके बाद वह 2009 में अफ्रीका की सबसे विकसित अर्थव्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति चुने गए थे।

First Published - August 11, 2023 | 8:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट